वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन/पेरिस Published by: बशु जैन Updated Tue, 04 Mar 2025 12:33 AM IST
फ्रांस के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ व्हाइट हाउस में हुए व्यवहार की निंदा की है। उन्होंने इसे क्रूरता का प्रदर्शन बताया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यूक्रेन के नेता को अपमानित करना था। वहीं ब्रिटेन ने पीएम ने कहा कि वह यूक्रेन में शांति बहाल करने के लिए आगे आकर काम करेंगे।

विस्तार
पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई बहस को लेकर दुनियाभर ने प्रतिक्रिया आ रही है। अब फ्रांस के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ व्हाइट हाउस में हुए व्यवहार की निंदा की है। उन्होंने इसे क्रूरता का प्रदर्शन बताया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यूक्रेन के नेता को अपमानित करना था। वहीं ब्रिटेन ने पीएम ने कहा कि वह यूक्रेन में शांति बहाल करने के लिए आगे आकर काम करेंगे।
फ्रांसीसी संसद में प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू ने कहा कि शुक्रवार रात व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय से पूरी दुनिया के सामने एक चौंका देने वाला दृश्य सामने आया। इसमें क्रूरता, अपमानित करने की इच्छा और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को धमकियों के जरिये मजबूर करने का लक्ष्य था। मगर राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने हार नहीं मानी और मुझे लगता है कि हम उनकी सराहना कर सकते हैं। इस पर संसद में सांसदों खड़े होकर तालियां बजाईं।
यूके ने कहा- हम यूक्रेन में बहाल करेंगे शांति
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने सोमवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में में लंदन में हुए यूरोपीय शिखर सम्मेलन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन रूस के साथ युद्ध लड़ रहे यूक्रेन में शांति बहाल करने में अहम भूमिका निभाएगा। हाउस ऑफ कॉमन्स में विपक्षी कंजर्वेटिवों ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुए टकराव के खिलाफ यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं को गठबंधन की ओर लामबंद करने के प्रयासों के लिए लेबर नेता की प्रशंसा की।
स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन के लिए शांति सुनिश्चित करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा। लेकिन सफल होने के लिए अमेरिका का मजबूत समर्थन भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि हमें अपनी सुरक्षा, तकनीक, व्यापार और निवेश के लिए अमेरिका के साथ अपने संबंधों को मजबूत करना होगा। वे अपरिहार्य हैं और हमेशा रहेंगे, और हम अटलांटिक के किसी भी किनारे को कभी नहीं चुनेंगे। उन्होंने कहा कि वास्तव में पिछले सप्ताह यह दिखा कि कुछ लोगों को किसी एक पक्ष को चुनने में आसानी हो सकती है। यूक्रेन में जिस शांति को हम सभी देखना चाहते हैं उसके लिए अमेरिका का साथ महत्वपूर्ण है।
संबंधित वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.