होममनोरंजनटेलीविजनYRKKH Serial Twists: अभिरा को अरमान से दूर रखेगा माधव, मंडप में रूही का हुआ रो-रोकर बुरा हाल, शो में आएंगे ये ट्विस्ट
YRKKH Serial Twists: अभिरा को अरमान से दूर रखेगा माधव, मंडप में रूही का हुआ रो-रोकर बुरा हाल, शो में आएंगे ये ट्विस्ट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान परिवार की खातिर रूही से शादी करने का फैसला करता है. हालांकि दादीसा और संजय अभिरा को बेइज्जत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 15 Jun 2024 08:41 AM (IST)
अभिरा को अरमान से दूर रखेगा माधव ( Image Source :Instagram )
YRKKH Serial Twists: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अभिरा-अरमान के अलग होने का ट्रैक शो में बड़ा ट्विस्ट लेकर आया है. हमने देखा कि अरमान अभिरा को गलत समझता है और रूही से प्यार नहीं करने के बावजूद उससे शादी करने के लिए हां कर देता है. उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि दादीसा ने तलाक की सुनवाई के दौरान अदालत में गलत बयान देने के लिए अभिरा को उकसाया था.
अभिरा को अरमान से दूर रखेगा माधव
अरमान परिवार की खातिर रूही से शादी करने का फैसला करता है. हालांकि दादीसा और संजय अभिरा को बेइज्जत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. जल्द ही, अरमान को पता चलता है कि अभिरा उससे प्यार करती है और उसने विद्या और माधव की शादी को बचाने के लिए गलत बयान दिए हैं. उसे पता चलता है कि वह भी अभिरा से प्यार करता है और दादीसा से उनकी शादी को बर्बाद करने के लिए कहता है.
हालांकि, दादीसा उसे वश में करने में सफल हो जाती है और रूही से उसकी शादी करा देती है. माधव को पहले से ही पता था कि अभिरा और अरमान का तलाक अभी बाकी है लेकिन उसका एक्सीडेंट हो गया है और वह कोमा में है. संजय को इसके बारे में पता है लेकिन वह किसी को नहीं बताता क्योंकि वह चाहता है कि अरमान रूही से शादी करें. वहीं अरमान की शादी के दिन, माधव को होश आता है और वह अभिरा को उससे मिलने के लिए कहता है.
मंडप में रूही का हुआ रो-रोकर बुरा हाल
माधव अभिरा को सब कुछ बताने ही वाला होता है लेकिन वह बेहोश हो जाती है. माधव उसे अस्पताल ले जाता है. दूसरी ओर, अरमान रूही से शादी करने से इंकार कर देता है और उससे कहता है कि वह अभिरा से प्यार करता है. वह उसे चोट पहुंचाने के लिए माफी मांगता है लेकिन कहता है कि वह अभिरा के बिना नहीं रह सकता. गोयनका ने पोद्दारों को अपने घर से बाहर निकाल दिया. दादीसा अरमान को बेइज्जत करती है और विद्या पर भी गुस्सा करती है.
इसके बाद अरमान रूही से माफी मांगता है और दादीसा से भी माफी मांगने का फैसला करता है. माधव अभिरा को अरमान की जिंदा मां के घर ले जाता है. वह उससे कहता है कि वह अब यहीं रहेगी. राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अरमान अभिरा के लिए अपने प्यार का इजहार करने का फैसला करेगा. हालांकि माधव राह में रोड़ा बनेगा.
यह भी पढ़ें: Majaraja OTT Release: विजय सेतुपति कि ‘महाराजा’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? जानें- डिटेल्स
Published at : 15 Jun 2024 08:41 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
UP में ED का बड़ा ऐक्शन, BSP के पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल की 4440 करोड़ की संपत्ति जब्त
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
RSS नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर बाबा रामदेव की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
‘यहां मौत का तांडव हो रहा…’, बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा को लेकर ममता सरकार पर भड़के राज्यपाल बोस
जल्दी खरीद लें कार, बढ़ने वाले हैं दाम! 25 हजार रुपये तक का हो सकता है इजाफा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रविभूषणवरिष्ठ स्तंभकार