स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 20 Jan 2025 12:56 AM IST
पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का बयान आया है। उन्होंने चयनकर्ताओं के फैसले को सराहते हुए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की तारीफ की है।
योगराज सिंह – फोटो : ANI
विस्तार
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को टीम इंडिया का एलान कर दिया। इसमें रोहित शर्मा को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। 19 फरवरी से होने वाले इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को जगह दी गई है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं। इस पर अब पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का बयान आया है। उन्होंने चयनकर्ताओं के फैसले को सराहते हुए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की तारीफ की है।