लोकसभा चुनाव परिणाम 2024
(Source: ECI / CVoter)
होमफोटो गैलरीचुनाव 2024Yogendra Yadav on Rahul Gandhi: क्या रही कांग्रेस के राहुल गांधी की सबसे बड़ी गलती? नरेंद्र मोदी का नाम ले योगेंद्र यादव ने बताया कैसे ‘बाजी पलटी’
Yogendra Yadav on Rahul Gandhi: क्या रही कांग्रेस के राहुल गांधी की सबसे बड़ी गलती? नरेंद्र मोदी का नाम ले योगेंद्र यादव ने बताया कैसे ‘बाजी पलटी’
Yogendra Yadav on Rahul Gandhi: योगेंद्र यादव को चुनावी पूर्वानुमान लगाने का लंबा अनुभव रहा है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के नरेंद्र मोदी जो हैं और जैसे पब्लिक में दिखते हैं, उसमें बड़ा फर्क है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 09 Jun 2024 11:57 AM (IST)
Yogendra Yadav on Rahul Gandhi: आम चुनाव 2024 के बाद भारत जोड़ो अभियान से जुड़े राजनीतिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ बातें कहीं हैं.
राजनीतिक कार्यकर्ता ने आगे यह भी बताया, “अगर आपको आज के दौर में राजनीति करनी है तब आपको (डिटेल्स) बारीकियों में उतरना पड़ेगा.
योगेंद्र यादव के अनुसार, राहुल गांधी ने हिम्मत दिखाई है. यूपी चुनाव के बाद सबने मान लिया था कि अब आगे की सियासी लड़ाई हिंदुत्व पर ही होगी.
पॉलिटिकल एक्टिविस्ट बोले कि राहुल गांधी ने माद्दा दिखाते हुए यह साफ कर दिया कि वह हिंदुत्व की पिच पर अपनी चुनावी लड़ाई को नहीं ले जाएंगे.
स्वराज अभियान से जुड़े योगेंद्र यादव ने कहा, “राहुल गांधी ने ‘मोहब्बत की दुकान’ वाली बात कही. भारत जोड़ो यात्रा में सामाजिक न्याय की बात की.”
योगेंद्र यादव के मुताबिक, भारत जोड़ा यात्रा का कांग्रेस को छोटा सा प्रतिफल मिला. हालांकि, उनके हिसाब से राहुल गांधी ने सबकुछ ठीक नहीं किया.
लंबे समय तक चुनावी भविष्यवाणी कर चुके योंगेंद्र यादव ने बताया कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस की गाड़ी को सही दिशा में मोड़ा है.
यह पूछे जाने पर कि राहुल गांधी की सबसे बड़ी गलती क्या रही? योगेंद्र यादव ने कहा, “उनका कम्युनिकेशन पब्लिक को नहीं कनेक्ट कर पाता है.”
योगेंद्र यादव ने दावा किया कि राहुल गांधी जो असल में व्यक्ति हैं और जैसे सार्वजनिक तौर पर दिखते हैं (पब्लिक के बीच), उसमें बहुत बड़ा अंतर हैं.
योगेंद्र यादव बोले कि सेक्युलरिज्म पर राहुल गांधी अंदर से नेहरूवादी, सामाजिक सवाल पर अबेंडकरवादी और आर्थिक गैर-बराबरी पर समाजवादी हैं.
Published at : 09 Jun 2024 11:57 AM (IST)
चुनाव 2024 फोटो गैलरी
चुनाव 2024 वेब स्टोरीज
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
UP, पंजाब, दिल्ली से असम-बंगाल और केरल तक… कहां कौन बन रहा मंत्री, देखें संभावितों की पूरी लिस्ट
राजस्थान-यूपी में समेत इन राज्यों में दिखेगा प्रचंड गर्मी का प्रकोप, IMD का अलर्ट, जानें कहां बरसेंगे बादल
मनोहर लाल खट्टर को पीएम आवास से चाय के लिए आया फोन, क्या मंत्री पद मिलेगा?
राहुल नाम का मतलब जान रह जाएंगे हैरान, भगवान बुद्ध से क्या है इस नाम का नाता?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उत्कर्ष सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकारSenior Journalist