होमन्यूज़इंडियाWorli Hit and Run Case: नशे में था मिहिर, पिता और ड्राइवर हिरासत में, गर्लफ्रेंड से भी हो रही पूछताछ… मुंबई हिट एंड रन केस की बड़ी बातें
Mumbai Hit And Run Case: महाराष्ट्र में हिट एंड रन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुंबई में एक बीएमडब्ल्यू कार ने पति और पत्नी को टक्कर मार दी जिसमें पत्नी की मौत हो गई.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 07 Jul 2024 06:50 PM (IST)
Drunk Driving: महाराष्ट्र में दो महीने के भीतर नशे में गाड़ी चलाने की तीसरी घटना में, रविवार (07 जुलाई) की सुबह मुंबई के वर्ली इलाके में एक 45 साल की महिला की मौत हो गई. एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. मामले में आरोपी महिर शाह के पिता राजेश शाह और ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही पुलिस उसकी गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ कर रही है.
घटना से जुड़ी बड़ी बातें-
1. दरअसल, रविवार की सुबह करीब 5 बजे वर्ली इलाके से हिट एंड रन का मामला सामने आया. कोलीवाड़ा इलाके के रहने वाले प्रदीप नखवा और उनकी पत्नी कावेरी मछली लेने के लिए ससून डॉक गए थे. वापसी में एक बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी.
2. हादसे में ये दोनों घायल हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान कावेरी ने दम तोड़ दिया.
3. मामले पर पुलिस ने बताया कि ये कार मिहिर शाह नाम का नौजवान चला रहा था. मृतक कावेरी को कार के बोनट पर लगभग 100 मीटर तक घसीटा गया, उसके बाद उसे सड़क पर फेंक दिया गया. कावेरी का पति किसी तरह गाड़ी के बोनट से कूद गया, लेकिन महिला की मौत हो गई.
4. हादसे के बाद से महिर शाह फरार है. बीएमडब्ल्यू कार एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के नेता राजेश शाह के 24 वर्षीय बेटे मिहिर चला रहा था. राजेश शाह पालघर जिले में शिवसेना के पदाधिकारी हैं.
5. शिवसेना नेता के बेटे ने जुहू के एक बार में शराब पी. जब वह घर लौट रहा था तो कार जब वर्ली पहुंची तो आरोपी ने ड्राइवर से कहा कि वह कार चलाना चाहता है. एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जैसे ही उसने गाड़ी संभाली, तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने स्कूटी को टक्कर मार दी.
6. डीसीपी जोन 3 कृष्णकांत उपाध्याय ने कहा कि मामले की जांच जारी है. हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे. फिलहाल इस बात की जांच चल रही है कि कार कौन चला रहा था. अभी ड्राइवर राजऋषि और राजेश शाह को गिरफ्तार कर लिया है.
7. उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी शराब पीकर गाड़ी चला रहा था.
8. वहीं, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि कानून के सामने सभी समान हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. एकनाथ शिंदे ने कहा, “मुंबई में हिट एंड रन का मामला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”
9. उधर, शिवसेना (यूबीटी) ने मामले पर सरकार को निशाने लिया और कहा कि मुंबई में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि कहा कि वे लगातार मुंबई में वाहन चालकों की ड्राइविंग शैली और अनुशासन के बारे में बात करते रहे हैं.
10. उन्होंने आगे कहा कि विपरीत दिशा में कार चलाना, सिग्नल का पालन न करना, तीन लोगों को बैठाकर चलना. मुंबई में हर चीज बढ़ गई है, जो पहले नहीं थी! अब हिट-एंड-रन जैसी चीजें होने लगी हैं. भले ही दुर्घटना करने वाले को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाए, लेकिन यह जरूरी है कि ऐसी घटनाएं न हों. इसके लिए हमें राजनीति से परे जाकर इस स्थिति को सुधारना होगा!
ये भी पढ़ें: Pune Car Accident: ‘सारे सपने टूट गए…’, पुणे कार हादसे से टूटा पीड़ितों का परिवार, कहा- कैसे दी 3 करोड़ की कार
Published at : 07 Jul 2024 06:50 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट से 16 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर, सीएम ने किया मुआवजे का एलान
‘यहां सनातन धर्म को…’, ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर बोले बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
28 साल पहले आई इस फिल्म से उड़ी थी अक्षय-रेखा के अफेयर की अफवाह, कमाई भी हुई थी धांसू
10 ओवर में स्कोर 74, अगली 60 गेंद में ठोक दिए 160 रन; भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 235 का लक्ष्य
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार