Friday, November 29, 2024
Friday, November 29, 2024
Home WORLD CLASS! क्रिकेटर केविन पीटरसन क्यों करने लगे सीएम योगी की तारीफ, वजह भी जान लीजिए

WORLD CLASS! क्रिकेटर केविन पीटरसन क्यों करने लगे सीएम योगी की तारीफ, वजह भी जान लीजिए

by
0 comment

Kevin Pietersen Praise CM Yogi Adityanath: पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भी हुए योगी के मुरीद, लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को बताया ‘वर्ल्ड क्लास’ केविन पीटरसन ने लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को वर्ल्ड क्लास बताते हुए कहा है की उन्होंने इतना खूबसूरत एयरपोर्ट टर्मिनल आज तक नहीं देखा। उन्होंने इसके लिए सीएम योगी की प्रशंसा भी की।

Kevin Pietersen Praise CM Yogi Adityanath

लखनऊ: लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में भी आईपीएल के मैच खेले जा रहे हैं। इसके चलते देश-विदेश से लोग आईपीएल का लुफ्त उठाने के लिए राजधानी लखनऊ पहुंच रहे हैं। वहीं आईपीएल मैच के लिए लखनऊ पहुंचे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान व विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को वर्ल्ड क्लास बताते हुए उसकी जमकर तारीफ कर दी है। उन्होंने कहा कि आज तक इतना खूबसूरत एयरपोर्ट टर्मिनल नहीं देखा है। इसके लिए पूर्व क्रिकेटर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा भी की है।

साउथ अफ्रीका के मूल निवासी व इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लखनऊ एयरपोर्ट पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने सीएम योगी को भी टैग किया है और लखनऊ एयरपोर्ट की तारीफ की।

इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि लखनऊ के नए एयरपोर्ट टर्मिनल में ‘स्ट्रीट ऑफ फ्लावर्स’ वाकई में वर्ल्ड क्लास है। इस खूबसूरत राज्य उत्तर प्रदेश के लिए सभी ने मिलकर क्या कमाल का काम किया है। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे यकीन है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस पर बहुत गर्व होगा। भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मार्च माह में ही शुरू हुआ है एयरपोर्ट का नया टर्मिनल

आपको बताते चले कि लखनऊ एयरपोर्ट के पुराने दोनों टर्मिनल की क्षमता कम थी, जिसकी वजह से योगी सरकार ने लखनऊ एयरपोर्ट का विस्तार कराया है। एयरपोर्ट का नया टर्मिनल खूबसूरत तो है ही। साथ ही ज्यादा क्षमता वाला भी है। लखनऊ एयरपोर्ट का तीसरा टर्मिनल मार्च महीने से ही शुरु हुआ है। जिसकी सालाना क्षमता 80 लाख यात्रियों की है। आईपीएल की फ्रेंचाजी लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड लखनऊ में ही है।

लखनऊ के नए एयरपोर्ट टर्मिनल में ‘स्ट्रीट ऑफ फ्लावर्स’ वाकई में वर्ल्ड क्लास है! इस खूबसूरत राज्य के लिए सभी ने मिलकर क्या कमाल का काम किया है। मुझे यकीन है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस पर बहुत गर्व होगा! भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है!

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन

एयरपोर्ट से स्टेडियम की दूरी महज कुछ किलोमीटर की है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का लखनऊ रोजाना आना जाना लगा रहता है। इसी क्रम में पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का पोस्ट करके सीएम योगी की तारीफ कर दी है।

अभिषेक शुक्ला

लेखक के बारे में

अभिषेक शुक्ला

अभिषेक नवभारत टाइम्स में डिजिटल कंंटेंट प्रड्यूसर के पद पर कार्यरत हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद फिल्म टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से फिल्म अप्रिशिएशन का कोर्स किया। दैनिक भास्कर से पेशेवर दुनिया में एंट्री की। अभी एनबीटी के साथ पत्रकारिता में सफर जारी है। सिनेमा और राजनीति में खास दिलचस्पी है।… और पढ़ें

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.