स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एंटीगुआ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 24 Jun 2024 07:40 AM IST
एडेन मार्करम और रोवमन पॉवेल – फोटो : windies cricket twitter
खास बातें
Live Cricket Score (WI vs SA) West Indies vs South Africa T20 World Cup : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड के ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से है। यह मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच है। यह एक तरह से वर्चुअल नॉकआउट मैच है। हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
लाइव अपडेट
07:32 AM, 24-Jun-2024
WI vs SA Live Score: वेस्टइंडीज के आठ विकेट गिरे
18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने आठ विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए हैं। गुडाकेश मोती खाता खोले बिना और अल्जारी जोसेफ एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले आंद्रे रसेल नौ गेंद में 15 रन और अकील हुसैन छह रन बनाकर आउट हुए थे।
07:17 AM, 24-Jun-2024
WI vs SA Live Score: वेस्टइंडीज को छठा झटका
वेस्टइंडीज को 97 के स्कोर पर छठा झटका लगा। रोस्टन चेज 42 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शम्सी ने रबाडा के हाथों कैच कराया। फिलहाल आंद्रे रसेल और अकील हुसैन क्रीज पर हैं। 17 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर छह विकेट पर 117 रन है।
07:03 AM, 24-Jun-2024
WI vs SA Live Score: पॉवेल-रदरफोर्ड आउट, चेज का अर्धशतक
94 के स्कोर तक वेस्टइंडीज ने पांच विकेट गंवा दिए हैं। शाई होप (0) और निकोलस पूरन (1) के जल्दी आउट होने के बाद रोस्टन चेज और काइल मेयर्स ने 81 रन की बेहतरीन साझेदारी की। मेयर्स 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विंडीज ने दो और विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान रोवमन पॉवेल एक रन और शेरफेन रदरफोर्ड खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। इस बीच चेज ने 39 गेंद में टी20 अंतरराष्ट्रीय का दूसरा अर्धशतक लगाया। फिलहाल चेज के साथ आंद्रे रसेल क्रीज पर हैं। 14 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 94 रन है।
06:55 AM, 24-Jun-2024
WI vs SA Live Score: मेयर्स पवेलियन लौटे
12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने तीन विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। फिलहाल रोस्टन चेज 31 गेंद में 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 12वें ओवर में तबरेज शम्सी ने काइल मेयर्स को स्टब्स के हाथों कैच कराया। मेयर्स ने चेज के साथ 65 गेंद में 81 रन की साझेदारी निभाई। विंडीज ने पांच के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। तब पूरन और होप आउट हो चुके थे। लेकिन मेयर्स और चेज ने बेहतरीन साझेदारी निभाई। अब चेज का साथ निभाने कप्तान रोवमन पॉवेल आए हैं।
06:40 AM, 24-Jun-2024
WI vs SA Live Score: रबाडा-यानसेन में हुई जबरदस्त टक्कर
आठ ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने दो विकेट गंवाकर 63 रन बना लिए हैं। फिलहाल काइल मेयर्स 27 रन और रोस्टन चेज 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं। आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर मेयर्स ने एक सीधा शॉट हवा में खेला था। लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ पर मौजूद रबाडा और यानसेन दौड़ते हुए बाउंड्री के पास आए और हवा में एकदूसरे से टकरा गए। हालांकि, दोनों गेंद तो नहीं पकड़ पाए, लेकिन चोटिल जरूर हो गए। गेंद छह रन के लिए गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि यानसेन दर्द से कराहते दिखे। वहीं, रबाडा भी मैदान पर दर्द के मारे बैठ गए। कुछ देर बाद रबाडा ठीक दिखाई पड़े, लेकिन यानसेन को मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
06:28 AM, 24-Jun-2024
WI vs SA Live Score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज ने दो विकेट गंवाकर 47 रन बना लिए हैं। विंडीज ने शुरुआती दो ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, रोस्टन चेज और काइल मेयर्स ने 42 रन की साझेदारी कर पारी संभाली है। इस दौरान चेज का एक आसान कैच भी नॉर्त्जे ने छोड़ा। मेयर्स 19 रन और चेज 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले शाई होप (0) और निकोलस पूरन (1) कुछ खास नहीं कर सके। होप को यानसेन और पूरन को मार्करम ने पवेलियन भेजा था।
06:11 AM, 24-Jun-2024
WI vs SA Live Score: वेस्टइंडीज को दूसरा झटका
पांच के स्कोर पर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका लगा। पहले ओवर में शाई होप (0) का विकेट गंवाने के बाद दूसरे ओवर में एडेन मार्करम ने निकोलस पूरन को यानसेन के हाथों कैच कराया। पूरन एक रन बना सके। फिलहाल काइल मेयर्स और रोस्टन चेज क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 10 रन है।
06:06 AM, 24-Jun-2024
WI vs SA Live Score: वेस्टइंडीज को पहले ही ओवर में झटका
वेस्टइंडीज के लिए शाई होप और काइल मेयर्स ओपनिंग करने उतरे थे। हालांकि, पहले ही ओवर में मार्को यानसेन ने होप को ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच कराया। होप खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल निकोलस पूरन और मेयर्स क्रीज पर हैं। एक ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर पांच रन है।
06:04 AM, 24-Jun-2024
WI vs SA Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेड मैकॉय।
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।
06:04 AM, 24-Jun-2024
WI vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। ओटनील बार्टमैन की जगह तबरेज शम्सी को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने जॉनसन चार्ल्स की जगह काइल मेयर्स को टीम में शामिल किया है।