Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Home Unrest West Asia Unrest Live: इराक ने इस्राइल के सैन्य अड्डे पर किया ड्रोन हमला, दो सैनिकों की मौत, 20 घायल

West Asia Unrest Live: इराक ने इस्राइल के सैन्य अड्डे पर किया ड्रोन हमला, दो सैनिकों की मौत, 20 घायल

by
0 comment

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: बशु जैन Updated Fri, 04 Oct 2024 07:48 PM IST

Iran Israel War News Live: Iranian Ballistic Missile Attack Middle East West Asia Unrest Updates

पश्चिम एशिया में तनाव – फोटो : अमर उजाला

खास बातें

Israel Iran War News Live Updates: इस्राइल ईरान के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई ने जुमे की नमाज के बाद लोगों को संबोधित किया। वहीं इस्राइल के हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री लेबनान की राजधानी बेरूत पहुंचे हैं। इस्राइली सेना ने दावा किया कि बेरूत में हुए हमले में हिजबुल्ला के संचार प्रभाग के प्रमुख मोहम्मद राशिद स्काफी की मौत हो गई। 

लाइव अपडेट

07:45 PM, 04-Oct-2024

इराक ने इस्राइल के सैन्य अड्डे पर दागे दो ड्रोन

इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि इराक की ओर से इस्राइल के सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमला किया गया। इसमें दो इस्राइली सैनिकों की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक सैनिक घायल हुए। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के मुताबिक आईडीएफ ने बताया कि हमले में गोलानी ब्रिगेड की 13वीं बटालियन में सिग्नल ऑफिसर कैडेट सार्जेंट डैनियल अवीव हैम सोफर और गोलानी ब्रिगेड की 13वीं बटालियन के आईटी विशेषज्ञ कॉर्पोरल ताल ड्रोर की मौत हो गई। आईडीएफ ने बताया कि जांच में सामने आया कि हमले में इराक से दो विस्फोटकों से लदे ड्रोन लॉन्च किए गए थे। इनमें से एक को हवाई सुरक्षा ने मार गिराया और दूसरे ने उत्तरी गोलान हाइट्स में एक सैन्य अड्डे पर हमला किया। हमले में दो शहीद सैनिकों के अलावा 24 अन्य घायल भी हुए। जिनमें दो गंभीर रूप से एक सामान्य और 21 मामूली रूप से घायल हैं।

07:38 PM, 04-Oct-2024

इस्राइल ने कहा- अब तक 250 से ज्यादा हिजबुल्ला लड़ाकों को मारा

इस्राइल का कहना है कि उसने हिजबुल्ला के खिलाफ शुरू हुए हमलों के बाद से अब तक 250 हिजबुल्ला लड़ाकों को मारा गिराया है। एपी के मुताबिक इस्राइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशानी ने कहा कि नौ इस्राइली सैनिकों में से अधिकांश हिजबुल्ला लड़ाकों के साथ मुठभेड़ में मारे गए। जिन क्षेत्रों में सैनिक काम कर रहे हैं, वे विस्फोटकों और हथियारों से भरे हुए हैं।

07:00 PM, 04-Oct-2024

इस्राइल ने बेरूत पर किया तीसरा हमला

इस्राइल ने लेबनान के बेरूत पर तीसरी बार एयर स्ट्राइक की है। लेबनान की समाचार एजेंसी के मुताबिक इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने तराया शहर पर तीसरा हमला किया। इसमें मुख्य सड़क से सटे एक घर को निशाना बनाया गया। बताया गया कि इस्राइल ने हरमेल शहर के आसपास तीन बार हमले किए।

06:54 PM, 04-Oct-2024

ब्रिटेन और इटली ने की लेबनान की आर्थिक मदद 

मानवीय संकट से जूझ रहे लेबनान की मदद के लिए ब्रिटेन और इटली ने हाथ बढ़ाए हैं। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक ब्रिटेन ने लेबनान में मानवीय सहायता के लिए 10 मिलियन पाउंड की अतिरिक्त सहायता दी है। वहीं इटली ने लेबनान को 17 मिलियन यूरो की मदद की है। 

06:48 PM, 04-Oct-2024

संयुक्त राष्ट्र ने उठाया प्रवासी श्रमिकों का मुद्दा

लेबनान में इस्राइली हमलों के बीच मानवीय संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि लेबनान में कुछ प्रवासी घरेलू कामगारों को घरों में बंद कर दिया गया है। जबकि उनके नियोक्ता हमलों से बचने के लिए भाग रहे हैं। संघर्ष में बढ़ते खतरे के कारण लेबनानी परिवार विदेशी घरेलू कर्मचारियों को छोड़ रहे हैं। लेबनान में 170,000 प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा का शिकार हैं। संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन के कार्यालय प्रमुख मैथ्यू लुसियानो ने कहा कि प्रवासी घरेलू कामगारों को उनके लेबनानी नियोक्ताओं द्वारा छोड़े जाने की रिपोर्ट मिल रही हैं। उन्हें सड़कों पर छोड़ दिया गया है या उनके नियोक्ताओं के भाग जाने के कारण वे अपने घरों में ही हैं। उनके पास आश्रय के बहुत सीमित विकल्प हैं। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के मुताबिक आईओएम को प्रवासियों की ओर से घर वापस जाने के लिए मदद मांगने के अनुरोध मिल रहे हैं। मगर इसके लिए जरूरी पर्याप्त धनराशि हमारे पास नहीं है।

06:09 PM, 04-Oct-2024

इस्राइल के हमलों का देंगे कठोर जवाब: विदेश मंत्री अराघची

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि अगर इस्राइल ने ईरान पर हमला किया तो तेहरान कठोर जवाब देगा। अराघची ने शुक्रवार को बेरूत में लेबनान के संसद अध्यक्ष नबीह बेरी से मुलाकात के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि अप्रैल में ईरान और सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमलों के बाद ईरान की ओर से इस्राइल पर किया गया हमला आत्मरक्षा थी। ईरान ऐसे किसी भी कदम का समर्थन करता है जिससे इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष विराम हो सके। यह तभी होगा जब गाजा में संघर्ष विराम लागू हो जाएगा।

06:03 PM, 04-Oct-2024

इस्राइल ने हमला किया तो उसके ऊर्जा और गैस क्षेत्रों को बनाएंगे निशाना: ईरानी डिप्टी कमांडर

इस्राइल के संभावित हमलों को लेकर ईरान डिप्टी कमांडर ने धमकी दी है। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के मुताबिक ईरान के डिप्टी कमांडर अली फदावी ने कहा कि अगर इस्नाइल ने ईरान पर हमला किया तो वह इस्राइल के ऊर्जा और गैस प्रतिष्ठानों को निशाना बनाएगा। हम उनके सभी ऊर्जा स्रोतों, प्रतिष्ठानों, सभी रिफाइनरियों और गैस क्षेत्रों को निशाना बनाएंगे।

05:44 PM, 04-Oct-2024

लेबनान के साथ खड़ा है ईरान: विदेश मंत्री

बेरूत पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि उन्होंने लेबनान का दौरा किया। ईरान हमेशा लेबनान के लोगों के साथ खड़ा हुआ है। एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा कि इस्राइल के हमलों के बीच हम अन्य क्षेत्रीय सरकारों को भी लेबनान के प्रति अपने समर्थन में दृढ़ता दिखाने के लिए आमंत्रित करते हैं।

I am in Beirut—alongside members of our Parliament and Red Crescent Society—to make clear that Iran will ALWAYS stand with people of Lebanon.

We invite other regional govts to also display steadfastness in their support for Lebanon, especially amid onslaught by Israeli regime. pic.twitter.com/Gd4WnxDsNh

— Seyed Abbas Araghchi (@araghchi) October 4, 2024

05:38 PM, 04-Oct-2024

दक्षिणी बेरूत में इस्राइल ने फिर किए हमले

लेबनान के दक्षिण बेरूत में लेबनान ने फिर से एयर स्ट्राइक की है। लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के मुताबिक इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दक्षिण इलाके में लगातार दो हमले किए। इनमें लेलकी – हदथ क्षेत्र में लेबनानी विश्वविद्यालय के पास के इलाके को निशाना बनाया गया। इसमें कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। 

05:24 PM, 04-Oct-2024

गाजा पट्टी से दक्षिणी इस्राइल पर दागे गए दो रॉकेट

गाजा पट्टी से दक्षिणी इस्राइल पर दो रॉकेट दागे गए हैं। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के मुताबिक गाजा पट्टी से दक्षिणी इस्राइल पर दो रॉकेट दागे गए। इसके बाद किसुफिम और ऐन हशलोशा इलाके में सायरन बजे। इस्राइल रक्षा बल का कहना है कि एक रॉकेट को हवाई सुरक्षा ने रोक दिया। जबकि दूसरा रॉकेट खुले क्षेत्र में गिरा। इससे कोई हताहत नहीं हुआ। आईडीएफ ने कहा कि दो महीने में पहली बार दक्षिणी इ्स्राइल में सायरन बजे हैं। 

🚨For the first time in approx. 2 months, there are sirens sounding in southern Israel.

Almost a year after October 7, Hamas is still threatening our civilians with their terrorism and we will continue operating against them.

— Israel Defense Forces (@IDF) October 4, 2024

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.