पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर। – फोटो : अमर उजाला
खास बातें
Israel-Iran Row: इस्राइली सेना के मुताबिक, कुछ समय पहले ईरान से इस्राइल की ओर मिसाइलें दागी गई थीं। इस्राइली नागरिकों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का ठीक से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
लाइव अपडेट
01:01 AM, 02-Oct-2024
इस बीच, जानकारी मिली है कि अमेरिकी विध्वंसक जहाज ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले के खिलाफ इजरायली वायु सेना में शामिल हो गए हैं।
12:56 AM, 02-Oct-2024
ईरानी मीडिया का दावा-20 एफ 35 नष्ट किए
ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि इस हमले में इस्राइल के कम से कम 20 एफ 35 लड़ाकू विमान नष्ट हो गए हैं। हालांकि इस्राइल ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है। इस्राइल ने सिर्फ दो लोगों के घायल होने की बात कही है।
12:41 AM, 02-Oct-2024
भारत ने इस्राइल में भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी
तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने इस्राइल में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इस्राइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की तरफ से बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। वहीं किसी भी आपात स्थिति में, कृपया दूतावास की 24×7 हेल्पलाइन पर संपर्क करने के लिए कहा है।
12:40 AM, 02-Oct-2024
इस्राइल बचाव और जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार
इस्राइली सैन्य प्रवक्ता डेनियल हैगरी ने बताया कि इस्राइली सेना ईरानी हमले का बचाव और जवाबी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।
बाइडन ने US सेना को ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का दिया आदेश
राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम से इस्राइल के खिलाफ ईरानी हमले की निगरानी कर रहे हैं और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट लेरहे हैं। वहीं राष्ट्रपति बाइडन ने अमेरिकी सेना को ईरानी हमलों के खिलाफ इस्राइल की मदद करने और इस्राइल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया है।
12:40 AM, 02-Oct-2024
इस्राइल में बज रहे अलर्ट के सायरन
इस्राइली सेना के अनुसार, देश में कई जगहों पर चेतावनी के सायरन बजाए जा रहे हैं। नागरिकों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का ठीक से पालन करने का निर्देश दिया गया है। आईडीएफ के अनुसार, कुछ देर पहले ही होम फ्रंट कमांड ने देश भर के कई क्षेत्रों में जीवन रक्षक निर्देश जारी किए हैं। इस्राइल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करेगा। आईडीएफ के अनुसार, सभी इस्राइली नागरिक बम शेल्टर होम में हैं क्योंकि ईरान से इस्राइल पर रॉकेट दागे जा रहे हैं।
हिजबुल्ला-हमास नेताओं की हत्या का बदला
वहीं एपी के मुताबिक, ईरान ने कहा कि उसने हिजबुल्ला नेता और हमास अधिकारी की हत्या का बदला लेने के लिए इस्राइल पर दर्जनों मिसाइलें दागीं।
12:20 AM, 02-Oct-2024
West Asia Unrest: इस्राइल पर ईरान के हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर; भारत ने जारी की एडवाइजरी
इस्राइल पर ईरान के बैलेस्टिक मिसाइल के हमले के बाद से पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया है। इस्राइली सेना ने दावा किया है कि ईरान ने 100 से ज्यादा मिसाइलों से हमला किया है। हालांकि ईरान के हमले में बहुत कम लोग घायल हुए हैं। वहीं, ईरान ने कहा कि उसने हिजबुल्ला नेता और हमास अधिकारी की हत्या का बदला लेने के लिए इस्राइल पर दर्जनों मिसाइलें दागीं। वहीं, जो बाइडन ने भी ईरान के हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। बाइडन ने कहा है कि इस्राइल की मदद के लिए अमेरिका तैयार है।