हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीइंडियाWeather Updates: 25, 26 और 27 सितंबर को एमपी, यूपी, दिल्ली, गुजरात में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
Weather Updates: 25, 26 और 27 सितंबर को एमपी, यूपी, दिल्ली, गुजरात में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
IMD Weather Updates: बारिश थमने से उत्तर भारत में उमस-गर्मी का प्रकोप फिर से दिखने लगा है. मौसम विभाग ने अगले दो तीन में दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश समेत तमाम राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 25 Sep 2024 04:00 PM (IST)
दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश थमने के बाद गर्मी ने सितम दिखाना फिर शुरू कर दिया है. सितंबर के आखिर में पड़ रही गर्मी से लोग बेहाल हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने हफ्ते भर का अलर्ट जारी किया है. इसमें तमाम राज्यों में भीषण से भीषण बारिश की भी संभावना जताई गई है.
दिल्ली में बुधवार की सुबह की शुरुआत गर्म मौसम के साथ हुई और न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से करीब तीन डिग्री अधिक 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया है, जिससे गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. IMD ने अपने अलर्ट में कहा कि दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं.
मौसम विभाग ने कर्नाटक, लक्षदीप, केरल, आंध्र प्रदेश तेलंगाना में अगले तीन तक 25, 26 और 27 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके अलावा इस हफ्ते तमिलनाडु में भी बारिश का अलर्ट है. इसके चलते इन राज्यों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिलेगी.
इसके अलावा IMD ने 25, 26 और 27 सितंबर को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,गोवा, गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, गोवा में 25, 26 सितंबर, महाराष्ट्र में 25 और 26 सितंबर और गुजरात में 26 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश और विदर्भ में 25 सितंबर को भारी से अत्याधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी 25 और 26 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
उधर, ईस्ट और नॉर्थ ईस्ट इंडिया की बात करें तो अगले 7 दिन तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 25, 26 और 27 सितंबर को बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है.
यूपी में भी हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक, 25 और 26 सितंबर को यूपी में कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 सितंबर को भारी से अत्याधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी यूपी में भी 28 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट है.
Published at : 25 Sep 2024 03:58 PM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘निशान हाथ है, काम करेगा थप्पड़ का’, हरियाणा चुनाव से पहले विनेश फोगाट ने दिया बड़ा बयान
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में चर्बी के इस्तेमाल पर सामने आया असदुद्दीन ओवैसी का पहला रिएक्शन
इस ओटीटी पर रिलीज होगी ‘भूल भूलैया 3’, कार्तिक आर्यन की फिल्म का दीवाली पर धमाका
‘बृजभूषण सिंह का भी होना चाहिए था एनकाउंटर’, अक्षय शिंदे केस पर बोले कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार