हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाWeather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर! ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक हुई लेट, जानें मौसम का हाल
Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर! ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक हुई लेट, जानें मौसम का हाल
Weather Report 4th January: ठंड की वजह से उत्तर भारत के दिल्ली-NCR, यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार में कोहरे और शीतलहर का भीषण असर दिखाई पड़ा है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Sourav kumar | Updated at : 04 Jan 2025 08:32 AM (IST)
Weather Report 4th January: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है. हालांकि, लोगों को कड़ाके की ठंड का अभी भी इंतजार है. उत्तर भारत के कई राज्यों में शनिवार (4 जनवरी 2025) को लेकर कोहरे और ठंड का येलो और ऑरेंज अलर्ट है. शनिवार सुबह उत्तर भारत के तमाम राज्यों में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है.
ठंड की वजह से उत्तर भारत के दिल्ली-NCR, यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार में कोहरे और शीतलहर का भीषण असर दिखाई पड़ा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 371 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. इस बीच IMD के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 6 जनवरी तक देश की राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.
कैसा है पहाड़ी राज्यों का हाल?
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और तापमान गिरने के साथ सर्दी बढ़ रही है. जम्मू-कश्मीर में आज और कल के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कुकरनाग, कुपवाड़ा और श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. कोहरा और शीतलहर का कोई अलर्ट नहीं है. यह स्थिति 9 जनवरी तक बनी रहने की संभावना है.हिमाचल प्रदेश में भी आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है, हालांकि 5 और 6 जनवरी को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
UP के मौसम का हाल
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 4 जनवरी को आसमान साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, देर रात और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम थोड़ा अलग रहेगा. शीतलहर के साथ-साथ देर रात और सुबह घने कोहरे की संभावना जताई गई है.
ठंड का फ्लाइट पर दिखा असर
भारी ठंड और कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर डेन्स फ़ॉग कंडीशन और लो विजिबिलिटी के कारण सभी उड़ानें प्रभावित हुई हैं. सभी शेड्यूल्ड उड़ाने आधे घंटे से ढाई घंटे तक देरी से चल रही हैं. हालांकि कोहरे की वजह से अभी तक लैंडिंग में कोई डाइवर्जन नहीं है लेकिन सभी एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को सलाह दी है कि घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का करंट स्टेटस चेक करके निकलें.
भारी कोहरे और ठंड का रेल यातायात पर दिखा असर
देश में जारी भारी ठंड का असर रेलवे पर भी देखने को साफ मिल रहा है. कोहरे की वजह से लगभग 49 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. ये ट्रेनें आधे घंटे से लेकर 5 घंटे तक देरी से चल रही हैं. इसमें से कुछ ट्रेनों के नाम इस प्रकार है. गया से दिल्ली जाने वाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे 10 मिनट की देरी से चल रही है. 12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस, जो कानपुर से दिल्ली जाती है, ये अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 30 मिनट लेट चल रही है. इसके अलावा कई सारी ऐसी भी ट्रेन है, जो कुछ घंटे और मिनट लेट चल रही है. इसमें 12263/पुणे-हज़रत निज़ामुद्दीन एसी दुरंतो एक्सप्रेस (29 मिनट), 12301/हावड़ा – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (गया के रास्ते) 35 मिनट लेट चल रही. इसलिए सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वो किसी भी तरह से कोई भी असुविधा से बचने के लिए घर से स्टेशन निकलने से पहले ट्रेन के टाइम को जरूर चेक कर लें.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोहरे का पहरा, जीरो विजिबिलिटी के बीच मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, 6 जनवरी को बारिश का खतरा
Published at : 04 Jan 2025 08:31 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पाकिस्तान जैसे हालात की ओर बढ़ा बांग्लादेश! जानें भारत की मदद के बावजूद किस झंझट में घिरा
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर समेटा, सिडनी टेस्ट की पहली पारी में मामूली बढ़त; डेब्यूटेंट वेबस्टर चमके
क्या सलमान खान संग ‘पार्टनर 2’ कर रहे हैं गोविंदा? सुनीता आहूजा ने दिया ये जवाब
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर! रेल से लेकर फ्लाइट्स तक प्रभावित, यहां देखें लिस्ट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार