हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाWeather Forecast: अभी नहीं थमेगी बारिश! उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, दिल्ली से लेकर राजस्थान तक रेड अलर्ट, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट
Weather Forecast: अभी नहीं थमेगी बारिश! उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, दिल्ली से लेकर राजस्थान तक रेड अलर्ट, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट
Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 13 Sep 2024 08:28 AM (IST)
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Aaj ka Muasam: मानसून इस समय पूरे देश में एक्टिव है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. दिल्ल्ली NCR में भी आज (13 अगस्त) सुबह से ही बारिश हो रही है, जिस वजह से सड़कों पर जलभराव हो रहा है. इसके अलावा कई इलाकों में बिजली गुम हो गई. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली NCR में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. आइये जानते हैं कि आज का मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली NCR में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. दिल्ली के कई इलाके में आज भी बारिश हो सकती है. वही, यूपी के गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से मौसम ठंडा बना रहेगा.
राजस्थान के कई स्थानों पर भारी बारिश
राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में आज भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बना ‘डिप्रेशन’ दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर आ गया है, जिसका असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है. उत्तर पूर्वी राजस्थान में आज भारी बारिश हो सकती है
एमपी छत्तीसगढ़ में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है. दतिया शहर में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा ग्वालियर में भी बारिश लोगों को परेशान करेगी. वहीं, अगर बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां पर भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण क्षेत्र के बस्तर संभाग में बारिश के बीच जिला प्रशासन को बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए सतर्क रहने के लिए कहा गया है. बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में आज भी बारिश भारी हो सकती है.
उत्तराखंड हरियाणा में भी बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में 14 सितंबर तक हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना है. बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चमोली, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार तथा शुक्रवार को देहरादून,पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी बीच देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधमसिंह नगर और हरिद्वार के जिलाधिकारियों ने भारी बारिश के मद्देनजर शुक्रवार को अपने जिलों में सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं. हरियाणा में भी आज से लेकर 15 सितंबर बारिश के आसार है. अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो वेस्ट यूपी में आज बारिश हो सकती है.
Published at : 13 Sep 2024 07:52 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बुलडोजर एक्शन पर फिर सुप्रीम कोर्ट खफा, बोला- ‘कोर्ट आंख नहीं मूंद सकता’
पुतिन को आई पीएम मोदी की याद, डोभाल को कौन सा बड़ा संदेश देने को कहा
‘एक पार्टी के कुछ लोग खास धर्म पर कर रहे आपत्तिजनक टिप्पणी’, अजित पवार का BJP नेताओं पर निशाना
कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, आज इतने बजे बंद हो जाएगा लिंक
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार