होमन्यूज़विश्वWeakest Currency: किस मुस्लिम देश की करेंसी सबसे कमजोर? ऐसा देश जहां भारत का ₹100 हो जाता है 50,000 IRR
Weakest Currency: किस मुस्लिम देश की करेंसी सबसे कमजोर? ऐसा देश जहां भारत का ₹100 हो जाता है 50,000 IRR
Weakest Currency: मुस्लिम देश ईरान इस समय करेंसी के मामले में दुनिया का सबसे कमजोर देश है. ईरान का रियाल भारतीय मुद्रा के मुकाबले 500 गुना से भी ज्यादा कमजोर है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Kamal Kumar Mishra | Updated at : 28 Jun 2024 02:38 PM (IST)
प्रतीकात्मक तस्वीर. ( Image Source :@SprinterFamily )
Weakest Currency: बहुत से लोग दुनिया की सबसे मजबूत मुद्राओं के बारे में सोचते हैं. आमतौर पर लोगों की सबसे पसंदीदा मुद्रा अमेरिकी डॉलर है. ऐसा होना भी चाहिए, क्योंकि यह दुनिया में सबसे ज्यादा एक्सचेंज की जाने वाली मुद्राओं में से एक है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिकी डॉलर सबसे मजबूत मुद्रा नहीं है, बल्कि दुनिया की सबसे मजबूत मुद्रा कुवैती दीनार (KWD)है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे कमजोर मुद्रा किस देश की है ? नहीं तो आज हम आपको बता रहे हैं.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2024 तक के दुनिया की करेंसी के बारे में जानकारी साझा की गई है. इसके मुताबिक दुनिया एक मुस्लिम देश ऐसा है, जिसकी करेंसी सबसे कमजोर है. यह देश कोई और नहीं बल्कि ईरान है, यहां कि मुद्रा भारत के रुपये के मुकाबले 500 गुना ज्यादा कमजोर है. भारत का ₹1 ईरानी रियाल में 504.04 IRR हो जाता है. ईरान में आप 2,000 रुपये से करोड़पति बन सकते हैं या 500 रुपये की कीमत लाखों में हो सकती है.
इस वजह से ईरान की करेंसी हुई कमजोर
मुस्लिम देश ईरान की मुद्रा रियाल दुनिया की सबसे सस्ती मुद्रा है. इस देश की मुद्रा कमजोर होने के पीछे कई कारण बताए जाते हैं. सबसे पहले, 1979 में इस्लामी क्रांति की समाप्ति के बाद विदेशी निवेशकों ने देश से अपना ध्यान हटा लिया, जिससे यहां की मुद्रा कमजोर हो गई. इसके अलावा ईरान के परमाणु कार्यक्रम और ईरान-इराक युद्ध की वजह से भी यहां की मुद्रा कमजोर हुई है. इस युद्ध की वजह से ईरान में वित्तीय संकट और अन्य राजनीतिक अशांति पैदा हो गई थी.
इन देशों की करेंसी सबसे कमजोर
ईरान पर इस समय पश्चिमी देशों ने कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं, जिसका सीधा असर ईरान की मुद्रा पर पड़ रहा है. इसके अलावा यदि अन्य कमजोर मुद्रा वाले देशों की बात करें तो इसमें वियतनाम भी शामिल है. यहां कि मुद्रा वियतनामी डोंग है, वियतनाम में ₹1 के बदले आपको 301 VND मिलते हैं. इसके अलावा सिएरा लियोनियन लियोन, लाओ या लाओटियन किप, इंडोनेशियाई रुपिया और उज़्बेकिस्तान सोम भी भारतीय रुपये के मुकाबले काफी कमजोर हैं.
यह भी पढ़ेंः US Presidential Debate: चुनावी डिबेट में किसकी हुई जीत ? बाइडेन की ‘धीमी शुरुआत’ खतरे घंटी, डेमोक्रेट्स ने क्या कहा ?
Published at : 28 Jun 2024 02:38 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
हेमंत सोरेन को मिली जमानत तो खुश हो गईं ममता बनर्जी, बोलीं- ‘वेलकम बैक’
किस मुस्लिम देश की करेंसी सबसे कमजोर? ऐसा देश जहां भारत का ₹100 हो जाता है 50,000 IRR
Delhi Rains Live: दिल्ली में बारिश ने बरपाया कहर, आतिशी ने बुलाई आपात बैठक, प्रगति मैदान टनल बंद
ब्रेस्ट कैंसर से दुनियाभर में इतनी महिलाओं की होती है मौत, बेहद डराने वाला है आंकड़ा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य