होमन्यूज़इंडियाWayanad Landslides: ‘मेरे प्यारे वायनाड में…’ तबाही के बीच मासूम के लेटर पर सेना बोली- आपने दिल जीत लिया
Wayanad Landslides: ‘मेरे प्यारे वायनाड में…’ तबाही के बीच मासूम के लेटर पर सेना बोली- आपने दिल जीत लिया
Wayanad Landslides: केरल के एक छात्र ने भारतीय सेना को मलयालम में पत्र लिखा है. इस पत्र पर भारतीय सेना ने भी प्रतिक्रिया दी. बता दें कि केरल के वायनाड में भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Vikas Kumar | Updated at : 04 Aug 2024 01:18 PM (IST)
केरल के एक छात्र ने भारतीय सेना को लिखा पत्र, वायरल हुई फोटो
Kerala Landslides: केरल के वायनाड में भूस्खलन (Wayanad Landslides) ने भारी तबाही मचाई है. वायनाड से आ रही रूह कंपा देने वालीं तस्वीरों के बीच एक ऐसी तस्वीर आई है जो राहत देने वाली है. सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल (Viral) हो रही है. दरअसल, ये फोटो तीसरी क्लास के छात्र के सेना को लिखे एक लेटर की है.
केरल के एक स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाले रेयान ने सैनिकों को ये पत्र मलयालम में लिखा. सेना ने भी रेयान के इस लेटर का जवाब दिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस लेटर और सेना के जवाब पर यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि मुश्किल वक्त में इस तस्वीर को देखना काफी खुशी देने वाला है.
पत्र में क्या लिखा?
रेयान ने पत्र में लिखा, ‘डियर इंडियन आर्मी, मेरे प्यारे वायनाड में भूस्खलन ने भारी विनाश किया है. मलबे में फंसे लोगों को रेस्कयू करते हुए आपको देखकर मुझे काफी गर्व और खुशी हुई. वो वीडियो देखा जिसमें आप भूख मिटाने के लिए बिस्किट खा रहे हो और पुल का निर्माण कर रहे हो. इस दृश्य ने काफी प्रभावित और प्रेरित किया. मैं भी एक दिन भारतीय सेना में शामिल होकर अपने देश की रक्षा करूंगा.’
सेना ने दिया ये रिप्लाई
इंडियन आर्मी ने रेयान के लेटर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. लेटर को शेयर करते हुए लिखा, ‘डियर रेयान, आपके दिल से निकले शब्दों ने हमारे गहराई से छुआ है. विपत्ति के समय में आशा की किरण बनना हमारा लक्ष्य होता है और आपका ये पत्र हमारे इस मिशन की पुष्टि कर रहा है. आप जैसे हीरो हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरणा देते हैं. हमें उस दिन का बेसब्री से इंतजार है जब आप सेना की सर्दी पहनकर हमारे साथ खड़े होंगे. हम साथ खड़े होकर अपने देश को गौरवान्वित करने का काम करेंगे. युवा योद्धा, धन्यवाहद आपके साहर और प्रेरणा के लिए.’
बढ़ गया मौत का आंकड़ा
केरल के वायनाड में भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है. वायनाड में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 358 तक पहुंच गया है. इससे पहले इसरो ने एक सैटेलाइट तस्वीर ली थी और अनुमान जताया था कि केरल में 13 फुटबॉल स्टेडियम मैदानों जितने हिस्से में तबाही मची है. बता दें कि सेना लगातार वायनाड में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है.
ये भी देखें: वक्त के साथ टूटती उम्मीदों के बीच अपनों को तलाश रहीं आंखें, जानिए केरल, उत्तराखंड, हिमाचल का दर्द
Published at : 04 Aug 2024 01:18 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘मेरे प्यारे वायनाड में…’ तबाही के बीच मासूम के लेटर पर सेना बोली- आपने दिल जीत लिया
‘BJP वाले जनता को…’, उचाना कलां में संजय सिंह का नायब सिंह सैनी सरकार पर हमला
श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, ऋषभ पंत को नहीं मिला मौका; देखें प्लेइंग XI
बैंक कर्मचारियों के लिए 5 दिन का होगा सप्ताह! SBI चेयरमैन ने कही ये बात
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
कुशाग्र राजेंद्र