Hathras Stampede: ये वीडियो हादसे के कुछ ही समय बाद का बताया जा रहा है जब बाबा अपने क़ाफिले के साथ तेजी से मैनपुरी की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इसमें बाबा की पर्दे लगी गाड़ी भी दिखती है.
By : वीरेश पांडेय | Edited By: Pulastya Narayan Himanshu | Updated at : 06 Jul 2024 11:48 AM (IST)
Hathras Stampede Video: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे के बाद भोले बाबा का एक और वीडियो सामने आया है. ये वीडियो हादसे के कुछ ही समय बाद का बताया जा रहा है जब बाबा अपने क़ाफिले के साथ तेजी से मैनपुरी की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. बाबा के काफिले की एक और सीसीटीवी फ़ुटेज आई है जो एटा की बताई जा रही है. बाबा के काफिले में 12 गाड़ियां साफ देखी जा सकती है.
हाथरस से बाबा जब जा रहा था उसके काफिले की ये तस्वीरें एटा हाईवे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गईं. 40 सेकंड के इस सीसीटीवी में बाबा की पर्दे लगी गाड़ी भी दिखाई दे रही है. जिसमें बाबा बैठता था. ये फुटेज हादसे के बाद 2 जुलाई दोपहर 1 बजकर 59 मिनट की है. इस काफिले में बारह गाड़ियां दिखाई देती है जो फर्राटा भरते हुए भागती दिख रही है.
हादसे से बाद का वीडियो आया सामने
गाड़ियों की रफ्तार से आप अंदाजा लगा सकते है की बाबा कितनी तेजी से हाथरस से निकला कि बाबा का काफिला महज 20 मिनट में एटा क्रॉस कर गया और सीधा मैनपुरी पहुंच गया. यानी बाबा को तबतक खबर लग चुकी थी सत्संग में कितना बड़ा हादसा हो गया है. घटना के दिन दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक बाबा के फोन की लोकेशन पुलिस को मैनपुरी आश्रम में मिली. इसके बाद शाम 4:30 के बाद बाबा का फोन बंद हो गया.
बाबा के काफिले की स्पीड को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे इस हादसे का बिल्कुल दुख नहीं था. जो लोग उससे आशीर्वाद लेने आए थे वो भीड़ में दबकर अपनी सांसों की डोर संभालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बाबा इस सब से बेफिक्र होता भाग गया. जो उसे भगवान, अपना परमात्मा मानते थे, उनकी उसे कतई परवाह नहीं थी. अगर चिंता होती तो वो ऐसे चोरों की तरह नहीं भागता. बता दें कि हाथरस हादसे में अब तक 123 लोगों की जान जा चुकी है.
हाथरस कांड में हुई गिरफ्तारियों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, कहा- नाकामी छुपाने के लिए..
Published at : 06 Jul 2024 11:48 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘NEET परीक्षा न की जाए रद्द’, केंद्र की सुप्रीम कोर्ट से गुहार, गिनाए ये नुकसान
कौन हैं पेजेशकियान, जो ईरान की सत्ता पर होंगे काबिज, जानें उनके बारे में A टू Z
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Watch: भोले बाबा के काफिले का एक और Video आया सामने, साफ दिखी पर्दे लगी कार
‘RJD को कितनी सीटें मिलीं…’, लालू के मोदी सरकार गिरने वाले बयान पर चिराग का पलटवार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
हर्ष वी. पंतविदेश मामलों के जानकार