हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटWatch: बीच मैदान में अंपायर से लड़ाई, पाकिस्तानी प्लेयर और कीरोन पोलार्ड के गुस्से का वीडियो वायरल
Watch: बीच मैदान में अंपायर से लड़ाई, पाकिस्तानी प्लेयर और कीरोन पोलार्ड के गुस्से का वीडियो वायरल
Caribbean Premier League 2024: सीपीएल 2024 में 2 खिलाड़ियों के अंपायर से भिड़ने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जानें क्या है ये पूरा मामला?
By : नीरज शर्मा | Updated at : 20 Sep 2024 09:59 AM (IST)
बीच मैदान में तीखी बहस
Source : One Cricket
Imad Wasim Kieron Pollard Fight Umpire CPL 2024: कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2024 धीरे-धीरे अपने समापन की ओर अग्रसर है. मगर उससे पहले मैदान में लड़ाई का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह मामला पाकिस्तानी प्लेयर इमाद वसीम से जुड़ा है, जो आउट दिए जाने पर बीच मैदान में अंपायर से जा भिड़े जिसके कारण करीब 5 मिनट तक मैदान पर कोई गेंद नहीं फेंकी गई. दूसरी ओर कीरोन पोलार्ड को भी ग्राउंड अंपायर से बहस करते देखा गया.
क्या है मामला?
त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 134 रन का स्कोर खड़ा किया था. दूसरी ओर एंटीगुआ एंड बारबुडा फैल्कंस की टीम ने 6 विकेट से मैच जीता. हालांकि, यह टीम एक समय संघर्ष करती दिख रही थी. इस बीच एंटीगुआ की पारी के 10वें ओवर में इमाद वसीम के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे सुनील नरेन ने LBW की अपील कर दी, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. ऐसे में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने DRS लिया, जिसके बाद टीवी अंपायर ने इमाद वसीम को आउट करार दिया.
पाकिस्तानी प्लेयर इमाद वसीम इस फैसले से नाखुश होकर अंपायर से जा भिड़े. उन्होंने सबसे अपील करके कहा कि गेंद को आंखें खोल कर देखिए, जिसमें साफ पता चल रहा है कि गेंद बल्ले का किनारा लेने के बाद पैड से टकराई थी. फैल्कंस टीम की ओर से हुई अपील के बाद अंपायरों ने कई बार रिप्ले देखा, जिसके बाद वसीम को वापस बुलाया गया.
कीरोन पोलार्ड को आया गुस्सा
फैसला बदले जाने पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड को गुस्सा आ गया. इस समय तक तय नहीं था कि इमाद को वापस खेलने दिया जाएगा या नहीं. पोलार्ड इस मुद्दे पर अंपायर से जा भिड़े, जिसके कारण मैदान में माहौल गर्म हो चला था. कई मिनट तक सोच विचार के बाद इमाद वसीम को दोबारा खेलने का मौका दिया गया. असल में वसीम ही एंटीगुआ टीम को जीत तक ले गए थे, जिन्होंने 27 गेंद में 36 रनों की अहम पारी खेली.
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 20, 2024
यह भी पढ़ें:
Published at : 20 Sep 2024 09:59 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू होते ही मची लूट, Apple स्टोर के बाहर दौड़ती दिखी भीड़
ऑन-ड्यूटी रूम, हर हॉस्पिटल में महिला पुलिसकर्मी, ममता सरकार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जारी किए निर्देश
अमिताभ बच्चन की फिल्मों की रीमेक बना-बनाकर सुपरस्टार बना था ये एक्टर, आज है सबसे महंगा हीरो
मौत के बाद शव को काटकर खा जाते हैं यहां के लोग, रौंगटे खड़े कर देगी ये अजीब प्रथा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशि शेखर