होमस्पोर्ट्सक्रिकेटWatch: रियान पराग ने किया पिता का सपना पूरा, डेब्यू मैच में शेयर किया भावुक लम्हा; वायरल हुआ वीडियो
Watch: रियान पराग ने किया पिता का सपना पूरा, डेब्यू मैच में शेयर किया भावुक लम्हा; वायरल हुआ वीडियो
IND vs ZIM: रियान पराग ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया. मुकाबले से पहले रियान के पिता और उंउनकी मां भी मैदान में मौजूद रहीं.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 06 Jul 2024 10:01 PM (IST)
रियान पराग का इमोशनल मोमेंट
IND vs ZIM: शनिवार को खेला गया भारत बनाम जिम्बाब्वे कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हुआ. इस मैच में रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला टी20 मैच खेला. मगर IPL 2024 में दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में आने वाले रियान पराग के लिए यह मैच बहुत खास रहा. मुकाबला शुरू होने से पूर्व रियान के पिता पराग दास ने अपने बेटे को टीम इंडिया की कैप सौंपी और उन्हें गले भी लगाया. इंडिया की कैप मिलने के कुछ देर बाद उन्हें मां ने भी गले लगाकर इस लम्हे को इमोशनल बनाया. उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
पिता रहे हैं स्टेट लेवल प्लेयर
बता दें कि रियान पराग के पिता, पराग दास खुद स्टेट लेवल प्लेयर रहे हैं लेकिन भारत की नेशनल टीम के लिए नहीं खेल पाए थे. वो कई साल असम राज्य के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेले. पराग दास एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में पहचाने जाते थे. उन्होंने फर्स्ट-क्लास करियर में 43 मैच खेले, जिनकी 70 पारियों में उन्होंने 28 के औसत से 1,936 रन बनाए. फर्स्ट-क्लास करियर में उनके नाम एक शतक और 15 फिफ्टी भी हैं. इसके अलावा लिस्ट-ए करियर में दास ने 32 मैचों में 575 रन बनाए, जिनमें अर्धशतकीय पारियां भी शामिल रहीं. वहीं एक गेंदबाज के तौर पर उन्होंने फर्स्ट-क्लास करियर में 36 विकेट और लिस्ट-ए करियर में 17 विकेट झटके.
A son’s dream takes flight, and a father’s heart swells with pride! Riyan Parag, you’ve made Assam proud!
And what makes it even more special is receiving his Cap from the person who inspired him the most – his father!#TeamIndia #ZIMvIND #RiyanParag pic.twitter.com/PedtOTn3Z7
— Assam Cricket Association (@assamcric) July 6, 2024
टीम इंडिया में जगह पक्की करने की उम्मीदों को झटका
दुर्भाग्यवश रियान पराग भारत के लिए डेब्यू मैच में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सके. अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद रियान पराग चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए. पराग कब बैटिंग करने आए और कब आउट होकर चले गए, इसका पता ही नहीं चला क्योंकि उन्होंने केवल 3 गेंद खेलते हुए 2 रन बनाए. चूंकि सीरीज के तीसरे मैच में संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के आने से प्लेइंग इलेवन का कॉम्बिनेशन बदल सकता है. इसलिए कल होने वाले मैच में यदि रियान पराग को मौका मिलता है तो उन्हें बड़ी पारी खेलकर चयनकर्ताओं पर छाप छोड़नी होगी अथवा उनके लिए टीम इंडिया में जगह बनाना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Published at : 06 Jul 2024 09:56 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कश्मीर में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 4 आतंकी, एक जवान शहीद, मुठभेड़ अभी भी जारी
‘जब मैं बीजेपी में शामिल हुआ तो…’, केंद्र सरकार में शामिल होने के सवाल पर अशोक चव्हाण का बड़ा बयान
अक्षय कुमार ने की मशहूर सिंगर के परिवार की मदद, खाते में डाल दिए 25 लाख रुपये
रियान पराग ने किया पिता का सपना पूरा, डेब्यू मैच में शेयर किया भावुक लम्हा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. अमित सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर