स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 05 Nov 2024 12:00 AM IST
धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली पांच नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन ने उन्हें हनुमान जी की तस्वीर तोहफे में दी।
फैन ने दिया कोहली को खास तोहफा – फोटो : X
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली विकेट पर समय बिताने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वह सिर्फ 93 रन बना पाए। उनका यह खराब दौर जन्मदिन से ठीक पहले आया है। अब हर कोई उनकी फॉर्म में वापसी की दुआएं कर रहा है। इस बीच एक फैन ने उन्हें खास तोहफा दिया, जिससे उन्हें ईश्वर का आशीर्वाद मिला।
कब है कोहली का जन्मदिन?
धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली पांच नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन ने उन्हें हनुमान जी की तस्वीर तोहफे में दी। किंग कोहली भी हनुमान जी के भक्त हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवान की तस्वीर पाकर कोहली का चेहरा कैसे खिल जाता है। उन्हें यह तोहफा काफी पसंद आया।
A fan gifted the Lord Hanuman portrait to Virat Kohli in Mumbai 😍❤️#HappyBirthdayViratKohli pic.twitter.com/Xe3UquQ9cc
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) November 4, 2024
कोहली कर चुके नीब करौरी बाबा के दर्शन
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अध्यात्म में विश्वास रखते हैं। नवंबर, 2022 में उन्होंने उत्तराखंड स्थित कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन किए थे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका भी मौजूद थीं। बाबा नीब करौरी महाराज को हनुमान जी का ही रूप माना जाता है। कोहली अक्सर अपनी पत्नी के साथ भजन-कीर्तन में भाग लेते दिखते हैं।
कोहली का मौजूदा प्रदर्शन
बात करें उनके मौजूदा प्रदर्शन की तो स्टार बल्लेबाज पिछली कुछ पारियों में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्हें विकेट पर टिकने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का बल्ला खामोश हो जाता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की छह पारियों में उनका औसत 15.50 का रहा था।
भारत को न्यूजीलैंड से मिली थी करारी हार
भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर 0-3 से कब्जा जमा लिया । भारत अपने घर में दो या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरी बार क्लीन स्वीप हुआ। इससे पहले फरवरी 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। वहीं, भारत अपने घर में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप हुआ है।