Video: होम गार्ड का जवान खड़े-खड़े अचानक गिरा, चंद सैकेंड तक तड़पता रहा, नाक से खून निकला और निकल गई जान
/
/
/
Video: होम गार्ड का जवान खड़े-खड़े अचानक गिरा, चंद सैकेंड तक तड़पता रहा, नाक से खून निकला और निकल गई जान
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर के कोतवाली थाना इलाके में होम गार्ड के एक जवान की खड़े-खड़े गिरने से मौत हो गई. गिरने के बाद वह चंद सैकेंड तड़पा और फिर उसकी नाक से खून निकलने लगा. आसपास मौजूद लोग उसे तत्काल जेएलएन अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स ने पुलिस को बताया कि होम गार्ड की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट है. परिजनों की मांग पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव उनको सुपुर्द कर दिया है. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के अनुसार गगवाना निवासी होम गार्ड हरिराम गुर्जर (35) डीटीएच कनेक्शन के ऑफिस में प्राइवेट जॉब भी करता था. शुक्रवार को वह ऑफिस का पेमेंट देने के लिए कचहरी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास गया था. होम गार्ड बिल्डिंग के नीचे पेमेंट लेने आने वाले व्यक्ति का इंतजार कर रहा था. इंतजार करते-करते वह अचानक मुंह के बल जमीन पर गिर पडा. उसके बाद कुछ सैकेंड तक वह तड़पता रहा.
डॉक्टर ने कर दिया मृत घोषित
फिर उसके नाक से खून आने लगा. यह देखकर बिल्डिंग के अंदर मौजूद लोग तुरंत वहां पहुंचे. उन्होंने उसे उठाया और जेएलएन अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर्स के होम गार्ड हरिराम गुर्जर (35) को मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही उसके परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए और घटना की जानकारी ली.
2013 में होम गार्ड की नौकरी ज्वॉइन की थी
कोतवाली थानाप्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टर की ओर से होम गार्ड हरिराम की मौत कार्डियक अरेस्ट होना बताया है. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही बॉडी देने की मांग की थी. इस पर शव को बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. हरिराम के छोटे भाई रामरतन गुर्जर ने बताया कि उसने 2013 में होम गार्ड की नौकरी ज्वॉइन की थी. वह डीटीएच कनेक्शन के ऑफिस में भी प्राइवेट जॉब भी करता था. हरिराम के दो बेटियां और एक बेटा है.
Tags: Ajmer news, Heart attack, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
July 6, 2024, 11:30 IST