स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 15 Sep 2024 10:40 PM IST
बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे तमाम दिग्गज मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बीच धाकड़ बल्लेबाज कोहली ने एक ऐसा कारनामा कर दिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
Trending Videos
भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेली जाएगी। भारतीय टीम इस मैदान पर 12 सिंतबर से अभ्यास कर रही है। रविवार को किंग कोहली ने बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की। इस दौरान उन्होंने नेट्स पर काफी समय बिताया।
पूर्व भारतीय कप्तान के नेट्स सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें विराट को बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखा जा रहा है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 35 वर्षीय बल्लेबाज ने दमदार शॉट खेले। इस दौरान उनका एक शॉट इतना मजबूत था कि स्टेडियम की दीवार टूट गई और उसमें बड़ा सा छेद हो गया। उनका यह कारनामा देखकर हर कोई हैरान रह गया।
Asteroid landed in Chepauk stadium#INDvsBAN #ViratKohli #ViratKohli𓃵 #Virat pic.twitter.com/IVxALXCWbd
— Jr.VK (@simhadri03) September 15, 2024
विराट कोहली एक बार फिर टेस्ट टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से वह निजी कारणों से बाहर हो गए थे। इससे पहले उन्हें जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते देखा गया था। कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
भारतीय खिलाड़ी लगभग एक महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटेंगे। अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। बतौर मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्कल के लिए यह पहली टेस्ट सीरीज है। दोनों इस सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों को तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।