होमन्यूज़विश्वVenezuela Protest : निकोलस मादुरो के राष्ट्रपति बनते ही वेनेजुएला में भड़की आग, राष्ट्रपति भवन पर भीड़ का ‘कब्जा’
Venezuela Protest : निकोलस मादुरो के राष्ट्रपति बनते ही वेनेजुएला में भड़की आग, राष्ट्रपति भवन पर भीड़ का ‘कब्जा’
Venezuela Protest : राष्ट्रपति चुनाव में धांधली के विरोध में भड़की है देश की जनता, हजारों की संख्या में लोग राष्ट्रपति के महल की ओर बढ़ रही है
By : एबीपी लाइव | Edited By: Neha Bansal | Updated at : 30 Jul 2024 09:03 AM (IST)
पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और आगजनी भी की गई
Venezuela Protest : वेनेजुएला में निकोलस मादुरो की जीत के विरोध में लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. साउथ अमेरिकी देश से आगजनी की खबरें भी सामने आ रही हैं. बताया गया कि राष्ट्रपति चुनाव में धांधली की गई है. विपक्ष ने दावा किया है कि रविवार के चुनाव में उसके पास जीत के सबूत हैं, लेकिन सरकार ने अपने हिसाब से अनाउंसमेंट करा दिया. अब इसी के विरोध में वेनेजुएला में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हजारों की संख्या में लोग राष्ट्रपति के महल की ओर बढ़ रही है. नेशनल इलेक्टोरल काउंसिल ने कहा था कि मादुरो ने मुख्य विपक्षी उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज को पछाड़ते हुए 51 फीसदी मत हासिल किए हैं. जबकि विपक्षी उम्मीदवार एडमुंडो गोंजालेज के खाते में केवल 44 फीसदी वोट आए. इसलिए निकोलस मादुरो फिर से तीसरी बार राष्ट्रपति बन गए. इस चुनाव को लेकर अमेरिका ने भी आपत्ति जताई है. अमेरिका ने सोमवार को कहा कि मादुरो की जीत की कोई विश्वसनीयता नहीं है. विपक्ष ने मादुरो की जीत धोखाधड़ी बताया और कहा, उनके उम्मीदवार एडमंडो गोजालेज को 73.2 फीसदी वोट मिले हैं.
तानाशाह को मार गिराओ…
विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर भी कई तरह के पोस्ट वायरल किए हैं. एक पोस्ट में लिखा-तानाशाह को मार गिराओ. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति के महल की तरफ फोर्स को जाते देखा गया है. हो सकता है कि वह महल बचाने के लिए गए हों. उनके पास बड़े-बड़े हथियार भी हैं. पुलिस बल ने आंसू गैस छोड़े हैं. दरअसल, चुनाव से पहले जितने भी ओपिनियन पोल आए थे, उसमें एडमंडों जीतते दिख रहे थे. रिपोर्ट में बताया गया कि देश में आर्थिक संकट है. 11 साल से मादुरो सत्ता में हैं, जिन्हें हटाने के लिए विपक्षी दल एकजुट हैं.
आंसू गैस के गोले दागे, टायर तक जलाए
विरोध प्रदर्शन के जारी वीडियो और फुटेज के मुताबिक, लोग काराकास की सड़कों पर हंगामा करते दिख रहे हैं. टायर जलाए जा रहे हैं. पुलिस लोगों को राष्ट्रपति भवन जाने से रोक रही है. इसके लिए आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने काराकास से राजधानी के केंद्र और मीराफ्लोरेस राष्ट्रपति महल की ओर मार्च किया. बहुत से लोग वेनेजुएला के झंडे लिए हुए थे और कुछ ने अपने चेहरे पर नकाब लगा रखा था और बड़ी लकड़ी की छड़ियां लिए हुए थे। पुलिस ने कुछ इलाकों में आंसू गैस के गोले दागे, जिससे दोपहर के समय आसमान में धुएं के बड़े बादल छा गए. सोशल मीडिया पर साझा वीडियो के अनुसार, महल से कुछ ही दूर सांता कैपिला में सादे कपड़ों में लोग प्रदर्शनकारियों पर पिस्तौल से गोलियां चला रहे थे. प्रदर्शन में शामिल 41 वर्षीय पाओला सरजालेजो ने कहा कि वोटिंग में धोखाधड़ी हुई थी. हम 70 फीसदी से जीते हैं, लेकिन उन्होंने फिर से हमारे चुनाव को छीन लिया. प्रदर्शनकारियों में से एक 33 वर्षीय मोजारेस ने कहा कि हम अपने बच्चों के लिए बेहतर जीवन चाहते हैं. मादुरो अब हमारे राष्ट्रपति नहीं हैं. कल रात का परिणाम बहुत निराशाजनक था… मैं रोया, मैं चिल्लाया. मैंने अपनी बेटी को देखा, जो 13 साल की है, रो रही थी. मैंने उससे कहा, ‘यह कब तक चलेगा?
Published at : 30 Jul 2024 09:03 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
PDA फॉर्मूले का विस्तार या कुछ और…उप-चुनाव से पहले क्यों जागा अखिलेश यादव का ब्राह्मण प्रेम?
दाऊद गिरफ्तार, कर्नाटक से लाया जा रहा महाराष्ट्र
पटरी से उतरी एक और ट्रेन, झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे का शिकार, कई घायल
सीए फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसा रहा इस बार का रिजल्ट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राहुल त्रिवेदीनेता, बीजेपी