हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाVande Bharat Loco Pilot: वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए आपस में ही भिड़े लोको पायलट, गार्ड पर हमला, Video वायरल
Vande Bharat Loco Pilot: वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए आपस में ही भिड़े लोको पायलट, गार्ड पर हमला, Video वायरल
Vande Bharat Loco Pilot Video: वंदे भारत ट्रेन की जब से शुरुआत हुई है तब से ये ट्रेन लगातार चर्चा में है. पहले भी इसके कई मामले सामने आए हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 07 Sep 2024 10:45 PM (IST)
वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए लोको पायलट की लड़ाई
Viral Video: उदयपुर और आगरा के बीच शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने जमकर हंगामा काटा. 2 सितंबर को शुरू की गई यह ट्रेन अब विवाद का केंद्र बन गई है. कर्मचारियों की इस लड़ाई में संपत्ति को नुकसान पहुंचा है और कर्मचारी घायल हुए हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, यह विवाद कोटा और आगरा रेलवे डिवीजन के कर्मचारियों के बीच हुआ. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को लेकर लोको पायलट आपस में ही भिड़ गए. सबसे पहले बहस से शुरू हुई और जल्द ही हाथापाई होने लगी. ट्रेन के ड्राइवर, सह-चालक और गार्ड पर हमला किया गया. इसके अलावा गुस्साए कर्मचारियों ने गार्ड रूम के दरवाजे का ताला तोड़ दिया और केबिन के शीशे तोड़ दिए.
वंदे भारत का केबिन हो गया क्षतिग्रस्त
इस घटना लोको पायलट घायल हुआ. इस झगड़े में उसे काफी नुकसान पहुंचा. साथ ही झड़प के दौरान वंदे भारत का केबिन भी क्षतिग्रस्त हो गया. विवाद बढ़ने के बाद अब यह मामला रेलवे बोर्ड के ध्यान में लाया गया है. ट्रेन के संचालन में शामिल विभिन्न रेलवे डिवीजनों- पश्चिम मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिमी रेलवे और उत्तर रेलवे के बीच टकराव से सेवा के सुचारू संचालन पर असर पड़ता दिख रहा है.
ये मारामारी ट्रेन में बैठने के लिए पैसेंजर की नहीं है। ये लोको पायलट हैं, जो वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए आपस में युद्ध कर रहे हैं।
आगरा से उदयपुर के बीच ट्रेन अभी शुरू हुई है। पश्चिम–मध्य रेलवे, उत्तर–पश्चिम, उत्तर रेलवे ने अपने अपने स्टाफ को ट्रेन चलाने का आदेश दे रखा… pic.twitter.com/oAgYdxNHa7
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 7, 2024
वीडियो वायरल होने के बाद एक्टिव हुए रेलवे अधिकारी
रिपोर्ट्स बताती हैं कि इन आंतरिक विवादों के कारण इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस कई बार देरी से चल रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो के व्यापक रूप से फैलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने इस घटना पर संज्ञान लिया है. अधिकारी इस झगड़े में शामिल कर्मचारियों की पहचान करने में जुटे हैं और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की उम्मीद है.
Published at : 07 Sep 2024 10:45 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
PM मोदी के निमंत्रण पर कल भारत आएंगे UAE के क्राउन प्रिंस, जानें कितना अहम है ये दौरा
‘मेरी बेटी और दामाद को नदी में फेंक दो…’, महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के मंत्री आखिर क्यों दिया ऐसा बयान
कभी बेचता था टूथब्रश, अब तीनों खान से भी ज्यादा अमीर है बॉलीवुड का ये सेलिब्रिटी
होम लोन के लिए को एप्लिकेंट साथ होने का क्या होता है असर, जानें इसके फायदे और नुकसान
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार