अमेरिका बनाम आयरलैंड लाइव स्कोर – फोटो : ICC
खास बातें
America vs Ireland T20 World Cup 2024 : अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच में बारिश का साया पड़ा जिस कारण मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका और उसे रद्द घोषित करना पड़ा। इसका सबसे ज्यादा असर 2009 की चैंपियन पाकिस्तान पर हुआ जिसका सफर ग्रुप चरण में ही थम गया, जबकि अमेरिका सुपर आठ में जगह बनाने में सफल रहा।
लाइव अपडेट
11:05 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : अमेरिका-आयरलैंड मैच रद्द
अमेरिका और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा में खेले जाना वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है और इसे रद्द घोषित करना पड़ा। यह मुकाबला नहीं होने से अमेरिका और आयरलैंड को एक-एक अंक मिले, जिससे पाकिस्तान का सफर ग्रुप चरण में ही थम गया। अमेरिका चार मैचों में दो जीत और एक हार के साथ पांच अंक लेकर ग्रुप चरण में दूसरे स्थान पर रहा और उसने सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ग्रुप ए से भारत की टीम पहले ही अगले दौर में प्रवेश कर चुकी है। अमेरिका के क्वालिफाई करने से 2009 की चैंपियन पाकिस्तान आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
ग्रुप-ए में भारत तीन मैचों में तीन मैच जीतकर छह अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि अमेरिका के पांच अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद है। पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और अगर वह अपना अंतिम ग्रुप मैच जीत भी लेती है तो उसके चार अंक ही होंगे। आयरलैंड तीन मैचों में दो हार के साथ सबसे नीचे स्थान पर है और उसका सफर भी अब समाप्त हो गया है।
11:01 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : बारिश शुरू हुई
फ्लोरिडा में दोबारा बारिश शुरू हो गई है और मैदान को पूरी तरह कवर्स से ढक दिया गया है। माना जा रहा था कि निरीक्षण के बाद पांच-पांच ओवर का मैच कराया जा सकता है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में इसकी संभावना भी कम होती जा रही है।
10:56 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : अब तक नहीं हो सका मैच को लेकर फैसला
अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच में एक बार फिर बारिश का साया पड़ चुका है और मैदान के चारों और काले बादल छा गए हैं। अंपायर ने चौथा निरीक्षण पूरा कर लिया है, लेकिन सभी मैदान से बाहर चले गए हैं और मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है।
10:16 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : अंपायर चौथी बार करेंगे निरीक्षण
अंपायर ने मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन अभी मैदान थोड़ा गीला है जिस कारण मैच शुरू होने पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। अब चौथी बार रात 10:45 बजे अंपायर निरीक्षण करेंगे जिसके बाद कोई फैसला लिया जा सकता है। इतना तय है कि अब ओवरों में कटौती की जाएगी।
09:47 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : तीसरी बार अंपायर करेंगे निरीक्षण
फ्लोरिडा में काफी देर से बारिश नहीं हुई है, लेकिन मैदान पूरी तरह सूखा नहीं है जिस कारण अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच शुरू नहीं हो पा रहा है। अंपायर दो बार पिच का निरीक्षण कर चुके हैं और अब थोड़ी ही देर में तीसरी बार निरीक्षण करेंगे।
09:13 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : मैच में हो रही देरी
अमेरिका और आयरलैंड के बीच ग्रुप-ए का मुकाबला अब तक शुरू नहीं हो सका है। बारिश के कारण मैदान गीला है और अब तक टॉस भी नहीं हो सका है। अंपायर ने दो बार मैदान का निरीक्षण किया है और एक बार फिर वे निरीक्षण करेंगे जिसके बाद कोई निर्णय लेंगे।
08:45 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : अंपायर नौ बजे करेंगे निरीक्षण
अमेरिका और आयरलैंड के बीच मुकाबले में अब तक टॉस भी नहीं हो सका है। फ्लोरिडा में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है, लेकिन मैदान गीला है। हालांकि, बादल फिर से घिर गए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। अंपायर नौ बजे मैदान का फिर निरीक्षण करेंगे।
08:12 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : मैदान अब भी गीला
फ्लोरिडा में बारिश रुके हुए काफी देर हो चुकी है, लेकिन मैदान अभी भी काफी गीला है जिस कारण टॉस भी नहीं हो सका है। अंपायर ने मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन मैदान अभी भी गीला है और ऐसी स्थिति में मैच नहीं कराया जा सकता है। अंपायर कुछ देर बाद एक बार फिर निरीक्षण करेंगे जिसके बाद मैच शुरू करने पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
07:59 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : अंपायर करेंगे निरीक्षण
फ्लोरिडा में काफी देर से बारिश नहीं हो रही है और मैदानकर्मी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि मैदान जल्द से जल्द सूख जाए जिससे मुकाबला शुरू कराया जा सके। अंपायर थोड़ी देर में पिच का निरीक्षण करेंगे जिसके बाद टॉस को लेकर कोई फैसला हो सकता है।
07:35 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : टॉस में हो रहा विलंब
अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी हो रही है। फ्लोरिडा में बारिश रुक चुकी है, लेकिन मैदान पर काफी गीला है जिस कारण समय से टॉस नहीं हो सका है। अच्छी खबर यह है कि फिलहाल मौसम साफ है और धूप खिली हुई है।