अमेरिका बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर – फोटो : ICC
खास बातें
Live Cricket Score (USA vs ENG) America vs England T20 World Cup : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। सुपर आठ चरण के मैच में आज गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना अमेरिका से है। इंग्लैंड को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार मिली थी और उसकी कोशिश वापसी कर सेमीफाइनल की उम्मीदें मजबूत करने की होगी। दूसरी ओर, अमेरिका भी प्रभावित करना चाहेगा।
लाइव अपडेट
08:18 PM, 23-Jun-2024
USA vs ENG Live : टेलर-नीतीश ने संभाला
पहला झटका लगने के बाद सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर और नीतीश कुमार ने अमेरिका की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों की सधी हुई बल्लेबाजी से अमेरिका ने चार ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 26 रन बना लिए हैं।
08:05 PM, 23-Jun-2024
USA vs ENG Live : अमेरिका को लगा पहला झटका
रीस टॉप्ली ने सलामी बल्लेबाज आंद्रिस गोउस को आउट कर अमेरिका को पहला झटका दिया। गोउस पांच गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए।
08:01 PM, 23-Jun-2024
USA vs ENG Live : अमेरिका की पारी शुरू
इंग्लैंड के खिलाफ अमेरिका की पारी शुरू हो गई है। अमेरिका के लिए आंद्रिस गोउस के साथ स्टीवन टेलर पारी का आगाज करने उतरे हैं, जबकि रीस टॉप्ली गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं।
07:36 PM, 23-Jun-2024
USA vs ENG Live : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अमेरिकाः स्टीवन टेलर, आंद्रिस गोउस (विकेटकीपर), नीतीश कुमार, आरोन जोंस (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शेडली वान शाल्कविक, नोसथुश केनिगे, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर।
इंग्लैंडः फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुर्रन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।
07:33 PM, 23-Jun-2024
USA vs ENG Live : इंग्लैंड का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अमेरिका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। उसने मार्क वुड की जगह क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया है। अमेरिका ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
07:10 PM, 23-Jun-2024
USA vs ENG Live : अमेरिका के लिए मुश्किल होगी इंग्लैंड की चुनौती
अमेरिका के गेंदबाजों के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा। अमेरिका को अपने पिछले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा और अगर वह सेमीफाइनल में जगह बनाता है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।
07:05 PM, 23-Jun-2024
USA vs ENG Live : इंग्लैंड के बल्लेबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
इंग्लैंड को अगर अपना नेट रन रेट सुधारना है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उसके बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह इसे नहीं दोहरा पाए। फिल सॉल्ट शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अपने पिछले 10 टी20 मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है, लेकिन पिछले मैच में उनके जल्दी आउट होने से इंग्लैंड को धमाकेदार शुरुआत नहीं मिल पाई।
07:03 PM, 23-Jun-2024
USA vs ENG Live : इंग्लैंड को नेट रन रेट में करना होगा सुधार
इंग्लैंड के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पाए और इस मैच में हार के कारण उसका नेट रन रेट भी गड़बड़ा गया। वेस्टइंडीज की अमेरिका के खिलाफ बड़ी जीत से इस ग्रुप में सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ रोमांचक हो गई है। ऐसी परिस्थितियों में इंग्लैंड को अपने नेट रन रेट में सुधार करने के लिए अमेरिका पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
06:57 PM, 23-Jun-2024
USA vs ENG Live Score : शुरुआती झटका लगने के बाद टेलर-नीतीश ने अमेरिका को संभाला, टॉप्ली को मिला पहला विकेट
Live Cricket Score (USA vs ENG) America vs England T20 World Cup : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। सुपर आठ चरण के मैच में आज गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना अमेरिका से है। इंग्लैंड को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार मिली थी और उसकी कोशिश वापसी कर सेमीफाइनल की उम्मीदें मजबूत करने की होगी। दूसरी ओर, अमेरिका भी प्रभावित करना चाहेगा।