Friday, November 29, 2024
Friday, November 29, 2024
Home Presidential US Presidential Poll Live: अमेरिका में हैरिस या ट्रंप, चुनाव आज; स्विंग राज्यों के सर्वे में चौंकाने वाला दावा

US Presidential Poll Live: अमेरिका में हैरिस या ट्रंप, चुनाव आज; स्विंग राज्यों के सर्वे में चौंकाने वाला दावा

by
0 comment
US Presidential Election and result Live Updates: Kamla Harris Donald Trump in American Poll swing states

डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस – फोटो : Amar Ujala

खास बातें

US Presidential Election Live Updates In Hindi: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार (आज) यानी 5 नवंबर को मतदान होगा। भारतीय समय के अनुसार मतदान शाम करीब साढ़े चार बजे शुरू होगा। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (78) और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस (60) के बीच मुख्य मुकाबला है। 16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इनके भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान खत्म होने के बाद ही मतगणना शुरू हो जाएगी और कल नतीजे आने की भी उम्मीद है।

लाइव अपडेट

07:52 AM, 05-Nov-2024

तमिलनाडु: थुलसेंद्रपुरम में प्रार्थना की गई
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए उनके पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में प्रार्थना की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होने वाले हैं, जिसमें हैरिस का मुकाबला पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से होगा।

#WATCH | Tamil Nadu: Prayers offered for the victory of US Presidential candidate Kamala Harris at her ancestral village, Thulasendrapuram

The US presidential elections are set to take place on November 5, with Harris going against former US President and Republican candidate… pic.twitter.com/9wTq19aK9n

— ANI (@ANI) November 5, 2024

07:42 AM, 05-Nov-2024

यह है व्हाइट हाउस तक का सफर

  • अमेरिका में राष्ट्रपति चुनने का तरीका बेहद अनूठा है। यहां आम लोग मतदान के जरिये सीधे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का निर्वाचन नहीं करते हैं, बल्कि इलेक्टोरल कॉलेज के जरिये इनका चुनाव होता है।
  • 38 सदस्यीय निर्वाचक मंडल चुनते है
  • डेमोक्रेटिक-रिपब्लिकन जून-सितंबर के दौरान प्राइमरी व कॉकस में मतदान से राष्ट्रपति  उम्मीदवार चुनते हैं।
  • सितंबर में दोनों पार्टियां नेशनल कन्वेंशन में राष्ट्रपति प्रत्याशी चुनती हंै। राष्ट्रपति प्रत्याशी अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार तय करता है।
  • नवंबर के प्रथम मंगलवार को मतदान से मतदाता निर्वाचक मंडल चुनते हैं।
  • निर्वाचक मंडल (इलेक्टोरल कॉलेज) 538 सदस्यीय होता  है। निर्वाचक मंडल में से 270 या अधिक सदस्यों के समर्थन   से राष्ट्रपति चुना जाता है।

07:42 AM, 05-Nov-2024

राष्ट्रपति चुनाव तीन प्रकार के राज्य तय करते हैं-

  •  रेड स्टेट्स : रिपब्लिकन पार्टी 1980 के बाद से जीत रही है।
  •  ब्लू स्टेट्स : 1992 से ही डेमोक्रेट्स का वर्चस्व रहा है।
  •  स्विंग स्टेट : पूरी तरह से अलग नतीजे देते हैं। अक्सर इन राज्यों में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स में कांटे की टक्कर होती है। यह राज्य ही चुनावी भाग्य का फैसला करते हैं।

07:42 AM, 05-Nov-2024

कमला हैरिस की ऐसाी है स्थिति

  • रेटिंग ट्रंप से अधिक : ताजा सर्वेक्षण में हैरिस को 46% लोगों का समर्थन मिला है, वहीं ट्रंप को तीन फीसदी कम 43% लोगों ने समर्थन दिया है।
  •  महिलाओं का समर्थन : महिलाएं गर्भपात के सांविधानिक अधिकार को छीनने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हैं। सर्वेक्षणों में सामने आया है कि मतदाताओं ने प्रजनन अधिकारों पर हैरिस पर भरोसा जताया है।
  •  अर्थव्यवस्था पर नाराजगी : 60-70% अमेरिकियों का मानना है कि देश की अर्थव्यवस्था सही राह पर नहीं है। बाइडन के उपराष्ट्रपति के रूप में, हैरिस इस प्रतिकूल स्थिति का सामना कर रही हैं।

07:41 AM, 05-Nov-2024

डोनाल्ड ट्रंप का ऐसा है हाल

  •  महंगाई प्रमुख मुद्दा : महंगाई प्रमुख मुद्दा बनकर उभरा है। वहीं, अर्थव्यवस्था सही करने के लिए स्विंग राज्यों में मतदाताओं ने ट्रंप को हैरिस से 15 अंक ज्यादा दिए।
  •  आव्रजन : अवैध आव्रजन की समस्या से निपटने के मामले में ट्रंप मतदाताओं के पंसदीदा हैं। वे हैरिस से 15 अंक आगे हैं।
  •  लोकतंत्र को खतरा : नए सर्वेक्षण के अनुसार, आधा देश ट्रंप को अमेरिका के लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा मानता है। पिछले चुनाव का नतीजा मानने से भी वो इनकार कर चुके हैं।

07:41 AM, 05-Nov-2024

पेन्सिल्वेनिया सबसे अहम

  • सात अहम राज्यों में से पेन्सिल्वेनिया सबसे महत्वपूर्ण राज्य बनकर उभरा है, जहां 19 निर्वाचक मंडल वोट हैं।
  •  उत्तरी कैरोलिना और जॉर्जिया में 16-16, मिशिगन में 15 व एरिजोना में 11 निर्वाचक मंडल वोट हैं। विस्कॉन्सिन में 10 तथा नेवादा में छह निर्वाचक मंडल वोट हैं।
  •  एक अन्य राज्य ‘आयोवा’ में हैरिस ट्रंप के खिलाफ 44 के मुकाबले 47 प्रतिशत से बढ़त बनाए हुई हैं जो कि ट्रंप के लिए निराशाजनक और उपराष्ट्रपति के लिए सकारात्मक संकेत हो सकता है।

07:40 AM, 05-Nov-2024

अमेरिकी इतिहास में सबसे कांटे का चुनाव
अगर हैरिस चुनाव जीतती हैं तो वह अमेरिकी इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति होंगी। वह ज्यादातर चुनावी सर्वे में ट्रंप से आगे चल रही हैं, लेकिन अंतर बहुत कम है। आखिरी चरण में दोनों ही प्रत्याशियों ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। इसे अमेरिकी इतिहास में सबसे कांटे का चुनाव माना जा रहा है। सात स्विंग राज्यों के ताजा सर्वेक्षणों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस नेवादा, उत्तरी कैरोलिना और विस्कॉन्सिन में मामूली बढ़त पर हैं, जबकि रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप एरिजोना में आगे हैं।

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार- मिशिगन, जॉर्जिया और पेन्सिल्वेनिया में कांटे की टक्कर है। अमेरिका के निर्णायक राज्यों पर नजर रखने वाले ‘रियल क्लियर पॉलिटिक्स’ ने कहा, ट्रंप-हैरिस के बीच बराबरी की स्थिति है। राष्ट्रीय सर्वेक्षण में ट्रंप 0.1% अंक से आगे हैं, जबकि अहम राज्यों में पूर्व राष्ट्रपति को 0.9% अंकों की बढ़त है। ‘द हिल’ के अनुसार, फिलहाल कड़े मुकाबले में किसी भी उम्मीदवार को स्पष्ट बढ़त मिलती नहीं दिख रही। हैरिस को आमने-सामने के मुकाबले में 49% पंजीकृत मतदाताओं का समर्थन है, जबकि ट्रंप को भी 49% वोटरों का ही समर्थन मिल रहा है।

07:36 AM, 05-Nov-2024

US Presidential Poll Live: अमेरिका में हैरिस या ट्रंप, चुनाव आज; स्विंग राज्यों के सर्वे में चौंकाने वाला दावा

US Presidential Election Live Updates In Hindi: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार (आज) यानी 5 नवंबर को मतदान होगा। भारतीय समय के अनुसार मतदान शाम करीब साढ़े चार बजे शुरू होगा। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (78) और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस (60) के बीच मुख्य मुकाबला है। 16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इनके भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान खत्म होने के बाद ही मतगणना शुरू हो जाएगी और कल नतीजे आने की भी उम्मीद है।

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.