होमन्यूज़विश्वUS President: ट्रंप ने बाइडन को बताया ‘सबसे खराब राष्ट्रपति’, भीड़ बोली- वो तो आप हैं
US President: ट्रंप ने बाइडन को बताया ‘सबसे खराब राष्ट्रपति’, भीड़ बोली- वो तो आप हैं
US President: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मंच पर आए तो कुछ लोगों ने तालियां बजाई और अमेरिका-अमेरिका के नारे लगाए, लेकिन कई लोगों ने उन्हें ताना मारा.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 26 May 2024 03:25 PM (IST)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
US President: अमेरिका में लिबर्टेरियन पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बार-बार हूटिंग का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम के दौरान भीड़ में मौजूद कई लोगों ने अपमानजनक नारे लगाए और उनकी कोविड-19 की नीतियों, बढ़ते संघीय घाटे और उनके राजनीतिक रिकॉर्ड के बारे में झूठ बोलने जैसी बातों के लिए उनकी कड़ी निंदा की.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कार्यक्रम के संबोधन के लिए मंच पर आए तो कुछ लोगों ने तालियां बजाईं और अमेरिका-अमेरिका के नारे लगाए. मगर, भीड़ में मौजूद कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया. जबकि, उनके कुछ समर्थकों ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ टोपी और टी-शर्ट पहनकर तालियां बजाईं. हालांकि, ट्रम्प के लिए ऐसा समय था जब उन्हें खुले तौर पर लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
दरअसल, जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने खिलाफ चल रहे चार आपराधिक मुकदमों का जिक्र करते हुए मज़ाक में कहा, “अगर मैं पहले लिबर्टेरियन नहीं था तो अब तो मैं ज़रूर लिबर्टेरियन बन गया हूं.” इसके साथ ही जब ट्रम्प ने स्वतंत्रता के प्रबल समर्थकों की प्रशंसा करने की कोशिश की और राष्ट्रपति जो बिडेन को “अत्याचारी” और अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपति” कहा, जिस पर दर्शकों में से कुछ ने चिल्लाकर कहा कि वो आप हैं.
हर 4 साल में अपना 3% वोट पाना चाहते हैं कुछ लिबर्टेरियन
इस पर ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि आप जीतना नहीं चाहते और सुझाव दिया कि कुछ लिबर्टेरियन हर 4 साल में अपना 3% प्राप्त करना जारी रखना चाहते हैं. लिबर्टेरियन पार्टी के उम्मीदवार गैरी जॉनसन ने साल 2016 में वोटों का लगभग 3% प्राप्त किया था, लेकिन 2020 के चुनाव में नामित जो जॉर्जेंसन को 1% से थोड़ा ही ज्यादा मिला था. लिबर्टेरियन अपने सम्मेलन में अपना व्हाइट हाउस उम्मीदवार चुनेंगे, जो रविवार को खत्म होगा.
जो बिडेन से दोस्ती का हाथ बढ़ाने आए- ट्रंप
शोर-शराबे वाले माहौल के बावजूद डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना भाषण जारी रखा और कहा कि वह बिडेन के प्रति सामान्य विरोध में “दोस्ती का हाथ बढ़ाने” आए हैं. इस पर समर्थकों ने “वी वांट ट्रम्प!” के नारे लगाए. इस दौरान भीड़ में मौजूद एक शख्स ने ‘कोई तानाशाह नहीं बनना चाहता!’ लिखा हुआ एक साइनबोर्ड उठाया था. हालांकि, उसे सुरक्षाकर्मियों ने उसे सभा से बाहर ले गए.
ट्रम्प और जो बिडेन के बीच मुकाबला नहीं चाहते वोटर
हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मौजूदगी ने उन मतदाताओं को लुभाने का मौका भी दिया जो स्वतंत्र राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर का समर्थन कर सकते हैं. दरअसल, कैनेडी ने शुक्रवार को अपना लिबर्टेरियन सम्मेलन में भाषण दिया था. एक सर्वे के मुताबिक, ज्यादातर मतदाता 2020 में ट्रम्प और राष्ट्रपति जो बिडेन के बीच दोबारा मुकाबला नहीं चाहते हैं. ये हालात लिबर्टेरियन उम्मीदवार या कैनेडी जैसे विकल्प के लिए समर्थन बढ़ा सकती है, जिनके उम्मीदवारी से बिडेन और ट्रम्प के सहयोगी परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: Rajkot Gaming Zone Fire: PM मोदी ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान
Published at : 26 May 2024 03:25 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से मची तबाही, हादसे में 5 की मौत, UN बोला- मलबे में दबे 670 से ज्यादा लोग
‘PM एकमात्र इंसान जिनका डायरेक्ट परमात्मा से कनेक्शन’, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
‘वाराणसी में समस्या ही समस्या, गंदा पानी पी रहे लोग, पहले से ज्यादा लग रहा जाम’- अजय राय
‘SRH का फाइनल जीतना तय है, क्योंकि पैट कमिंस…’, KKR फैंस का दिल तोड़ देगा सुरेश रैना का बयान
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अभिषेक श्रीवास्तव, जर्नलिस्टस्वतंत्र पत्रकार