हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाUS Court Summons India: पन्नू केस में अमेरिकी कोर्ट के समन में अजीत डोभाल का नाम, भारत ने दिया ऐसा जवाब, दुनिया रखेगी याद
US Court Summons India: पन्नू केस में अमेरिकी कोर्ट के समन में अजीत डोभाल का नाम, भारत ने दिया ऐसा जवाब, दुनिया रखेगी याद
US Vs India on Pannun Case: अमेरिकी अदालत के खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के मामले में भारत सरकार को भेजे समन पर बवाल मचा है. भारत ने इस समन को अनुचित बताया है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Vikas Kumar | Updated at : 19 Sep 2024 05:20 PM (IST)
गुरपतवंत सिंह पन्नू (फाइल फोटो)
US Court Summons India On Pannun: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के मामले में अमेरिकी कोर्ट के भेजे समन पर भारत ने प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी अदालत के समन पर आपत्ति जताई है और इसे चिंताजनक बताया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘ये मामला पूरी तरह से अनुचित और सरकार की नीति के खिलाफ है. इस मामले की हम गंभीरता से जांच में जुटे हैं. हाईलेवल जांच भी शुरू की गई है और सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.’
क्या बोले विदेश सचिव?
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. वो बोले, ‘ये आरोप पूरी तरह से निराधार है. इस केस से हमारे मत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा. इस केस को दायर करने वाला शख्स एक गैर कानूनी संगठन का प्रतिनिधित्व करता है. जब इस मुद्दे को हमारे सामने पहली बार लाया गया, हमने तभी कार्रवाई की थी. कट्टरपंथी सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख पन्नू भारतीय नेताओं और संस्थाओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण और धमकियां देने के लिए जाना जाता है.’
किस अदालत में है मामला?
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने न्यूयॉर्क के साउथ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. हालांकि, इस विवाद के बीच भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस मामले का भारत-अमेरिका संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
क्या है मामला?
अमेरिकी कोर्ट ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के आरोप में भारत को समन जारी किया है. इस समन में भारत सरकार समेत कई प्रमुख भारतीय अधिकारियों के नाम शामिल हैं. गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) की हत्या की साजिश के आरोप में भेजे गए अमेरिकी अदालत के समन में भारत सरकार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, पूर्व रॉ प्रमुख सामंत गोयल, रॉ एजेंट विक्रम यादव और भारतीय व्यवसायी निखिल गुप्ता का भी नाम है. अहम ये है कि इन सभी से 21 दिनों में जवाब देने मांगा गया है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका के भारतीय दूतावास में व्यक्ति का मिला शव, मेट्रोपोलिन पुलिस ने क्या कहा?
Published at : 19 Sep 2024 05:11 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कटरा में ऐसा क्या हुआ, जो भरे मंच पर PM मोदी ने रोक दी स्पीच? देखिए VIDEO
सलमान खान के पिता सलीम खान को मिली जान से मारने की धमकी
‘जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान का एजेंडा लागू नहीं होने देंगे’, PAK रक्षा मंत्री को पीएम मोदी की खरी-खरी
मांझी पर तेजस्वी यादव का विवादित बयान, ‘उन्हें लोग जीतन राम शर्मा बुलाते हैं’
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
विनोद सिंहरिटा. IRS ऑफिसर