Last Updated:
UPSESSB Sarkari Naukri Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPSESSB) ने इन भर्ती परीक्षाओं के डेट में बदलाव किया है. जो कोई भी इन परीक्षाओं के लिए शामिल होने वाले हैं, वे नीचे दिए गए बातों को ध्…और पढ़ें
UPSESSB Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPSESSB) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, टीजीटी और पीजीटी भर्ती परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. महाकुंभ 2025 और उम्मीदवारों के प्रत्यावेदन के आधार पर आयोग ने यह निर्णय लिया है. असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा अब 16 और 17 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी.
इससे पहले असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा किसी अन्य तारीख पर निर्धारित थी, लेकिन अब इसे पुनर्निर्धारित किया गया है. ट्रेंड ग्रेजुएट (TGT) भर्ती परीक्षा अब 14 और 15 मई 2025 को होगी. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है, जो टीजीटी पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं. वहीं लेक्चरर (पीजीटी) भर्ती परीक्षा अब 20 और 21 जून 2025 को आयोजित की जाएगी. पहले घोषित तिथियों के मुकाबले इसमें बदलाव किया गया है.
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने इस बदलाव के बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसमें आयोग ने महाकुंभ 2025 और उम्मीदवारों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तारीखें निर्धारित की हैं. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को बीच-बीच में देखते रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
RPSC RAS एडमिट कार्ड rpsc.rajasthan.gov.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर पाएंगे डाउनलोड
अगर रखते हैं यह सर्टिफिकेट, तो NHAI में डायरेक्ट मिलेगी नौकरी, बस करना होगा ये काम
First Published :
January 24, 2025, 23:30 IST