अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Sat, 14 Dec 2024 12:30 AM IST
यूपी में 15 दिसंबर से शीतलहर के प्रकोप में और बढ़ोतरी होगी और पुरवाई चलेगी। वहीं, तराई के इलाकों में घना कोहरा छाएगा।
– फोटो : amar ujala
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
उत्तर प्रदेश में शीतलहर का दौर अभी जारी रहेगा। शनिवार के लिए भी मौसम विभाग ने 30 से ज्यादा जिलों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है। वहीं तराई इलाकों में अत्यधिक ठंड व पाला गिरने की आशंका जताई गई है। शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में रात का पारा 5 से 7 डिग्री के आसपास तक आ गिरा।
अयोध्या में सबसे कम 4.5 डिग्री तापमान रहा। दिन में गुनगुनी धूप के बावजूद पूर्वी और तराई इलाके अत्यधिक ठंड की चपेट में रहे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तात्कालिक तौर पर अगले दो दिन बाद फिर से मौसम में बदलाव दिखेगा और रात के तापमान में मामूली बढ़त दर्ज होगी। 15 दिसंबर के बाद पुरवाई चलेगी और कोहरा बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें – बिजली के निजीकरण के विरोध में प्रदेश व्यापी प्रदर्शन, कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
ये भी पढ़ें – शाइन सिटी के करीब 2500 निवेशकों की गाढ़ी कमाई होगी वापस, 1800 आवेदन ईडी को भेजे गए
शुक्रवार को उरई में सर्वाधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं बहराइच और वाराणसी में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो अयोध्या के अलावा नजीबाबाद में 5 डिग्री और इटावा में 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
यहां शीतलहर की चेतावनी
गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.