लोकसभा चुनाव परिणाम 2024
(Source: ECI / CVoter)
UP Politics: सपा विधायक इरफान सोलंकी का दुश्मन नंबर ‘7’, हर बार पड़ रहा भारी
Irfan Solanki News: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी मामले में सात साल की सजा सुनाई गई है. जिससे उनकी विधायकी और राजनैतिक भविष्य पर सवाल उठे हैं.
By : विकास धीमान | Edited By: Pulastya Narayan Himanshu | Updated at : 08 Jun 2024 10:44 AM (IST)
सपा विधायक इरफान सोलंकी ( Image Source :PTI )
Irfan Solanki News: समाजवादी पार्टी से विधायक इरफान सोलंकी पर सात नंबर भारी पड़ता नजर आ रहा है. कानपुर में एक बुजुर्ग महिला के घर पर कब्जा करने के इरादे से आगजनी के मामले में इरफान सोलंकी और उनके भाई और तीन अन्य साथियों को कोर्ट ने सात जून को सात साल की सजा सुना दी है. यहां ये बात ध्यान रखने वाली है कि जिस मामले में उन्हें ये सजा सुनाई गई है वो घटना भी सात तारीख को ही हुई थी.
कोर्ट के इस फैसले के बाद इरफान सोलंकी की विधायकी जा सकती है. वहीं इरफान सोलंकी के वकील ने फ़ैसले पर सवाल उठाए हैं और सरकार की दमनकारी नीति और पुलिस पर उनके खिलाफ गलत साक्ष्य गढ़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वो इस फैसले के विरुद्ध ऊपर की अदालत में अपील करेंगे.
सपा विधायक को भारी पड़ा 7 का सत्ता
सपा विधायक को जिस आगजनी के मामले में सजा सुनाई गई है वो घटना 7 नवंबर 2022 को ही घटित हुई थी. दो साल बाद 7 जून को इस मामले पर कोर्ट का जजमेंट आया और कोर्ट ने सात जून को इस मुकदमे में सपा विधायक को 7 साल की सजा सुनाई है.
इरफान सोलंकी अलावा उनके भाई और तीन अन्य लोगों इस मामले में सजा दी गई है. लेकिन जिस तरह से इस पूरी मामले में सात नंबर प्रमुख रुप से सामने आया है उसके बाद ये कहा जा रहा है कि 7 नंबर का ये आंकड़ा विधायक इरफान सोलंकी पर भारी पड़ गया है. इसे इत्तेफाक कहें या कुछ लेकिन, आंकड़ों की मानें तो 7 नंबर विधायक के लिए नुकसानदायक दिखाई दे रहा है. क्योंकि घटना से लेकर फैसला और सजा सभी से सात नंबर जुड़ा है.
सपा विधायक को सात साल की सजा के बाद उनकी विधायकी और राजनैतिक भविष्य पर ग्रहण लगता दिख रहा है. जिस पर उनके वकील शिवाकांत का कहा है की इरफान के साथ हुए फैसले पर सरकार की दमनकारी भूमिका रही है जिसके चलते सरकार के दबाव में पुलिस ने गलत साक्ष्य गढ़े हैं और अदालत को गुमराह किया है इस फैसले को उच्च न्यायालय में अपील की जाएगी.
Auraiya Crime News: फेसबुक से शुरु हुए प्यार का हुआ खौफनाक अंत, अब पत्ते में छिपा मिला महिला का शव
Published at : 08 Jun 2024 10:44 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
सपा विधायक इरफान सोलंकी का दुश्मन नंबर ‘7’, हर बार पड़ रहा भारी
मुस्लिम आरक्षण पर TDP ने कर दिया बड़ा दावा, शपथ ग्रहण से पहले बढ़ जाएगी BJP खेमे की टेंशन
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार PM बनने के बाद बदल गए पाकिस्तान के सुर, भारत से लगाई ये गुहार
बड़ी स्क्रीन पर आएगा मजा! यहां मिल रहा सिर्फ 349 रुपये में महीनेभर फिल्में देखने का मौका
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
व्यालोक पाठक