Up Lok Sabha Election 2024 – फोटो : अमर उजाला
खास बातें
Uttar Pradesh Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Polling Live News: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी समेत 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। यहां पढ़ें चुनाव से जुड़ा हर अपडेट
लाइव अपडेट
10:12 AM, 01-Jun-2024
वाराणसी के कंपोजिट विद्यालय बरकी सेवापुरी बूथ संख्या 75 पर बुजुर्ग ने मतदान किया। 104 वर्षीय घिन्नी राम यादव भी वोट डालने पहुंचे। मतदान करके बाहर आते हुए उन्होंने वोट का निशान दिखाया।
10:09 AM, 01-Jun-2024
UP lok Sabha Chunav Seventh Phase: मतदान के दौरान ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों की बिगड़ी तबीयत
वाराणसी के पंचायत भवन मंडुवाडीह पर चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड धर्मेश कुमार वर्मा, सलोनी रायबरेली और कांस्टेबल अमित कुमार निवासी हापुड़ की अचानक तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
10:08 AM, 01-Jun-2024
Lok Sabha 7th phase Voting: बुजुर्ग ने डाला वोट
वाराणसी के शिवपुर यूपी कॉलेज में 90 साल के बुजुर्ग छोटे लाल ने मतदान किया।
10:05 AM, 01-Jun-2024
Lok Sabha 7th phase Voting: यहां 8:50 बजे तक शुरू नहीं हो पाया मतदान
सलेमपुर लोकसभा इलाके के भटपररणी के बनकटा विकासखंड के भैसही गांव के बूथ संख्या 238 पर ईवीएम खराब होने से मतदान एक घंटे देरी से शुरू हुआ। वहीं भाटपाररानी विधान सभा की भाग संख्या-239 बंजरिया गांव में 8:50 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया। चुनावकर्मियों के अनुसार, वीवीपैट मशीन में खराबी है।
10:00 AM, 01-Jun-2024
UP Lok Sabha Chunav Voting Live: पुलिस और बीएलओ के बीच झड़प
सलेमपुर लोकसभा इलाके के भाटपार रानी विधानसभा के बनकटा थाना इलाके के रामपुर बुजुर्ग में बूथ संख्या 231 पर बीएलओ से मतदाता पर्ची मांगने पहुंचे। पुलिस ने भीड़ जुटने पर आपत्ति जताई। इस दौरान बीएलओ और पुलिस के बीच झड़प हो गई। हालांकि लोगों के समझने पर मामला शांत हो गया।
09:57 AM, 01-Jun-2024
UP lok Sabha Chunav Seventh Phase: बुजुर्ग ने डाला वोट
वाराणसी के अंध विद्यालय स्थित बूथ पर 98 साल की बुजुर्ग ने वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मतदान करके अच्छा लगा। मेरा बेटा हमें वोट डलवाने के लिए लेकर आया है। देश के प्रगति के लिए मतदान किए है।
09:47 AM, 01-Jun-2024
UP lok Sabha Chunav Seventh Phase: यूपी में 9 बजे तक 12.94 फीसदी मतदान
बलिया लोकसभा सीट पर 13.42 फीसदी मतदान
बांसगांव सीट पर 10.37 प्रतिशत वोटिंग
चंदौली लोकसभा सीट पर 14.34 फीसदी मतदान
देवरिया सीट पर 13.74 प्रतिशत वोटिंग
गाजीपुर लोकसभा सीट पर 13.32 फीसदी मतदान
घोसी लोकसभा सीट पर 10.32 प्रतिशत मतदान
गोरखपुर सीट पर 12.99 फीसदी मतदान
कुशीनगर लोकसभा सीट पर 13.50 प्रतिशत मतदान
महराजगंज सीट पर 14.44 फीसदी वोटिंग
मिर्जापुर लोकसभा सीट पर 14.93 प्रतिशत मतदान
रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर 10.74 फीसदी मतदान
सलेमपुर सीट पर 13.39 प्रतिशत मतदान
वाराणसी लोकसभा सीट पर 12.66 फीसदी वोटिंग
09:38 AM, 01-Jun-2024
UP Lok Sabha Chunav Voting Live: जिद पर अड़े ग्रामीण
महराजगंज के सेमरहवा में लोगों को मतदान करने के लिए एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्य ने समझाया, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। लोगों का कहना है कि नेता वोट लेकर चले जाते हैं विकास नहीं करते। आज भी नदी पार कर गांव में आना पड़ता है।
09:35 AM, 01-Jun-2024
UP lok Sabha Chunav Seventh Phase: ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
सोनभद्र के घोरावल के भरकवाह और ओबरा विधानसभा क्षेत्र के जुगैल में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। दोनों जगह वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है।
09:33 AM, 01-Jun-2024
UP lok Sabha Chunav Seventh Phase: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने परिवार के साथ डाला वोट
महराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी अपने बेटे रोहन चौधरी, बहू एवं परिवार के अन्य सदस्य के साथ वोट देने धनेवा धनेई बूथ पर पहुंचे l