होमराज्यउत्तर प्रदेश और उत्तराखंडUP Lok Sabha Election 2024: ‘दोगली राजनीति अब नहीं चलने वाली’, सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने परिवारवाद पर भी दिया जवाब
UP Lok Sabha Election 2024: ‘दोगली राजनीति अब नहीं चलने वाली’, सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने परिवारवाद पर भी दिया जवाब
UP Lok Sabha Chunav 2024: मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मंचों से बीजेपी ने जो वादे किए थे उन वादों पर पूरा करना चाहिए.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 29 Apr 2024 09:06 PM (IST)
मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव (फाइल फ़ोटो) ( Image Source :PTI )
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव शुरू होते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. राजनीतिक दल के नेता एक दूसरे पर ज़ोरदार प्रहार कर रहे हैं. इसी बीच मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डिंपल यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र पर पीएम मोदी के बयान पर कहा कि नेताओं की ओर से आने वाले सभी बयान आश्चर्यजनक नहीं हैं.
समाजवादी पार्टी नेता और मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, “जो लोग देश को तोड़ने का काम करते हैं उन्हें हमेशा हर चीज टूटी हुई और बिखरी हुई ही नजर आएगी. लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि दक्षिण से लेकर उत्तर तक सभी लोग INDIA गठबंधन में हैं, गठबंधन का हिस्सा हैं और मजबूती के साथ अपने-अपने प्रदेशों में चुनाव लड़ रहे हैं.”
#WATCH मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी नेता और मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, “जो लोग देश को तोड़ने का काम करते हैं उन्हें हमेशा हर चीज टूटी हुई और बिखरी हुई ही नजर आएगी। लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि दक्षिण से लेकर उत्तर तक सभी लोग… pic.twitter.com/FrXBpMsb6L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
“>
पीएम मोदी के बयान पर डिंपल यादव का पलटवार
मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का बयान, यह लोग घिसे-पिटे मुद्दे लेकर आते हैं. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मंचों से बीजेपी ने जो वादे किए थे उन वादों पर पूरा करना चाहिए, लेकिन उन्होंने नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी में ख़ुद की पार्टी का परिवारवाद नज़र आता है. उन्होंने कहा कि ये किसी भी परिवार वाली पार्टी के साथ गठबंधन कर लेते हैं. डिंपल यादव ने कहा कि यह दोगली राजनीति अब नहीं चलने वाली है.
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर है मुस्लिम लीग की छाप है. पीएम मोदी के इस बयान पर डिंपल यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं की ओर से आने वाले सभी बयान आश्चर्यजनक नहीं हैं. जब भी चुनाव आता है, तो हंगामा होता है.डिंपल यादव पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग सनातन धर्म की बात करते हैं उनके मुँह से इस तरह की बात अच्छी नहीं लगती है. उन्होंने कहा कि जब ये लोग सनातन धर्म के बारे में जानेंगे तो इनको पता लगेगा कि कोई अलग नहीं है बल्कि सब एक ही हैं. ये लेग नाकामयाब रहे हैं, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: डिंपल यादव बीजेपी पर भड़कीं, कहा-‘जो लोग देश को तोड़ने का काम करते हैं…’
Published at : 29 Apr 2024 09:05 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: States News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
PM ने जिसके लिए मांगा वोट, वह राक्षस हजारों से दुष्कर्म कर भागा…कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पर बोलीं प्रियंका
इमरान खान का होगा धांसू कमबैक, दोहराया जाएगा 13 साल पुराना रिकॉर्ड!
फिर से आयरनमैन बनना चाहते हैं रॉबर्ट डाउनी जूनियर, लेकिन मुश्किलें हैं तमाम
दिल्ली यात्रा की है तैयारी तो ध्यान दीजिए, कई ट्रेन हुईं डायवर्ट और कैंसिल
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उमेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकारCommentator