होमराज्यउत्तर प्रदेश और उत्तराखंडUP Lok Sabha Election 2024: ‘बदला’ लेने की तैयारी में राजा भैया? केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार
UP Lok Sabha Election 2024: ‘बदला’ लेने की तैयारी में राजा भैया? केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार
UP Lok Sabha Chunav 2024: अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को एक जनसभा के दौरान राजा भैया पर निशाना साधा था, जिससे राजा भैया आहत हैं. कहा जा रहा है कि वो अपना दल एस की प्रमुख के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे.
By : विवेक राय | Edited By: Ankul | Updated at : 20 May 2024 11:16 PM (IST)
कुंडा विधायक राजा भैया ( Image Source :PTI )
UP Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की प्रमुख अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा सीट से इस बार फिर से चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. क्योंकि कुंडा विधायक और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया उनके खिलाफ चुनाव प्रचार करने वाले हैं.
राजा भैया के उनके खिलाफ चुनाव प्रचार करने की वजह से अनुप्रिया पटेल को काफी दिक्कत हो सकती है. पिछले दिनों अनुप्रिया ने राजा भैया को लेकर एक बयान दिया था, जिससे राजा भैया आहत हैं. राजा भैया के साथ ही जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कुछ दिग्गज नेता भी मिर्जापुर पहुंच कर अनुप्रिया के खिलाफ चुनाव प्रचार करने वाले हैं.
संजू मिश्रा ने क्या बताया?
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष संजू मिश्रा ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि अनुप्रिया पटेल का जो वक्तव्य है उससे हम सब आहत हैं. बाकी जो राजा भैया का आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा. हालांकि उन्होंने अभी खुलकर राजा भैया के मिर्जापुर आने की बात नहीं कहीं पर सपा के खेमे के लोगों ने इस बात को कबूल किया कि राजा भैया की पार्टी के लोग उनका समर्थन करने के लिए मिर्जापुर पहुंच चुके हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि राजा भैया सपा का साथ देने के लिए तैयार हैं, लेकिन ये तो वक्त ही बताएगा की राजा भैया मिर्जापुर पहुंच रहे हैं या नहीं.
अनुप्रिया पटेल ने क्या कहा था?
अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजा भैया पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अब राजा लोकतंत्र में रानी की पेट से पैदा नहीं होता है. अब राजा ईवीएम की बटन से पैदा होता है. स्वघोषित राजाओं को लगता है, कुंडा उनकी जागीर, उनके भ्रम को तोड़ने का अब आपके पास अब बहुत बड़ा और सुनहरा अवसर है. मैं आपसे कहना चाहती हूं कि इस बार ईवीएम का बटन दबाने जाएंगे तो याद रखिएगा कि केवल मतदाता ही सर्वशक्तिमान है.
राजा भैया ने दिया था बीजेपी को झटका
गौरतलब है कि बीते दिनों कुंडा विधायक और जनसत्ता दल के अध्यक्ष राजा भैया की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद बीजेपी को समर्थन देने के संकेत मिले थे, लेकिन उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए किसी भी दल को समर्थन नहीं देने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.
राजा भैया ने अपने बयान में कहा था कि हमारे समर्थक जिसको चाहें अपने मन से वोट कर सकते हैं. हालांकि उनके ऐलान के बाद से सियासी बयानबाजी जारी है. अब खबर आ रही है कि वह अनुप्रिया पटेल के खिलाफ जनसभा करेंगे. उनके इस फैसल से अनुप्रिया पटेल की दिक्कतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि मिर्जापुर क्षेत्रों मे राजा भैया की पकड़ काफी अच्छी मानी जाती है.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: पोलिंग बूथ पर वीडियो रिकॉर्ड करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने FIR की दर्ज
Published at : 20 May 2024 11:07 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
भगवान जगन्नाथ हैं मोदी भक्त! संबित पात्रा के बयान पर भड़के नवीन पटनायक, केजरीवाल बोले- अहंकार की इंतेहां
‘चुनाव जीतकर अग्निवीर योजना बंद करवाएंगे आनंद शर्मा’, हिमाचल में प्रचार के दौरान बोले CM सुक्खू
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
‘बदला’ लेने की तैयारी में राजा भैया? केंद्रीय मंत्री के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार
‘जिन मंदिरों में जा रहीं कंगना रनौत, उनकी सफाई जरूरी,’ बोले विक्रमादित्य सिंह तो एक्ट्रेस ने किया पलटवार
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार