मिडडे मील खाने के बाद प्लेट धोने गया कक्षा चार का छात्र डूबने से बचा – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
हमीरपुर के सुमेरपुर विकास खंड के पंधरी गांव स्थित परिषदीय विद्यालय में मिडडे मील खाने के बाद प्लेट धोने गया छात्र चरही में डूबने लगा। शोरगुल सुनकर उसे किसी तरह उसके चाचा ने बचा लिया। आरोप है कि प्रधानाध्यापक तंबाकू खाने में व्यस्त थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
वीडियो में एक कक्षा चार के छात्र ने बताया कि शनिवार को प्रधानाध्यापक ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उससे प्लेट धोने की बात कही थी। विद्यालय का हैंडपंप खराब होने पर वह वहां बनी चरही में प्लेट धोने चला गया। उसी बीच प्लेट हाथ से छूट गई और नीचे चली गई। उसे निकालने में वह पानी में गिर गया।
छात्रों ने शोर मचाया तो पास में मौजूद चाचा ने उसे बाहर निकाला। उन्होंने प्रधानाध्यापक से इस संबंध में शिकायत की। उधर, वीडियो में प्रधानाध्यापक अभिभावक को जवाब देने के बजाय तंबाकू रगड़कर खाते नजर आए। प्रधानाध्यापक सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें वायरल वीडियो के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। बीएसए आलोक सिंह ने बताया कि मामले की खंड शिक्षाधिकारी द्वारा जांच करा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।