मामले की जांच में जुटी पुलिस – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिल्सी इलाके में सात वर्षीय बच्ची की गला काटकर और सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे बच्ची का शव खंडहरनुमा एक मकान में पड़ा मिला। शव अर्धनग्न अवस्था में कपड़े से लिपटा हुआ था। पिता ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।
तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के पिता ने बताया कि बेटी शुक्रवार दोपहर दुकान से सामान खरीदने गई थी। रात करीब आठ बजे तक वह घर नहीं लौटी। कुछ देर बाद किसी ने सूचना दी कि एक मकान में बच्ची का शव पड़ा है।
वहीं घटना से नाराज लोगों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा भी शुरू कर दिया। सूचना पर थाना बिसौली, मुजरिया, उघैती के अलावा एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पिता की शिकायत पर पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है।