Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Home UK: ऋषि सुनक के इस्तीफे के बाद कंजर्वेटिव पार्टी चुनेगी नया उत्तराधिकारी, पूर्व PM बोले- एकजुट रहें सभी

UK: ऋषि सुनक के इस्तीफे के बाद कंजर्वेटिव पार्टी चुनेगी नया उत्तराधिकारी, पूर्व PM बोले- एकजुट रहें सभी

by
0 comment

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: राहुल कुमार Updated Mon, 30 Sep 2024 08:00 PM IST

कंजर्वेटिव पार्टी जल्द ही अपने उत्तराधिकारी नेता का चुनाव करने वाली है। इसके लिए पूर्व मंत्री जेम्स क्लेवरली, केमी बेडेनोच, रॉबर्ट जेनरिक और टॉम टुगेन्डहट के नाम सामने आए हैं। इन सभी को आने वाले दिनों में अपने पक्ष में पार्टी के सदस्यों का समर्थन जुटाना होगा। तभी वे सुनक की जगह ले पाएंगे। 

UK: After Rishi Sunak's resignation, Conservative Party will choose a new successor

ब्रिटेन के विपक्ष के नेता ऋषि सुनक – फोटो : पीटीआई

विस्तार

Follow Us

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख के रूप में अपने अंतिम संबोधन में सहयोगियों से एकजुट होने का आह्वान किया है। उन्होंने पार्टी के नेताओं से कहा कि, आपसी झगड़ा बंद करो और अपने उत्तराधिकारी साथ एकजुट होकर खड़े हो। 44 साल के भारतीय मूल के राजनेता ऋषि सुनक ने जुलाई के आम चुनाव में पार्टी की मिली करारी हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने रविवार को बर्मिंघम में वार्षिक कंजर्वेटिव पार्टी सम्मेलन को संबोधित किया।  

‘हमें विभाजन, आपसी झगड़े को खत्म करना चाहिए’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऋषि सुनक ने कहा कि, मैं अपने देश के दीर्घकालिक भविष्य के प्रति आशावादी हूं, मैं अपनी पार्टी के भविष्य के प्रति भी आशावादी हूं। जो भी इस उम्मीदवारी को जीतता है, उसे अपना समर्थन दें। हमें विभाजन, आपसी झगड़े को खत्म करना चाहिए। हमें पुरानी दुश्मनी नहीं पालनी चाहिए बल्कि नई दोस्ती बनानी चाहिए। हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि हमें क्या एकजुट करता है? बजाय इसके कि हम इस बात पर ध्यान दें कि हम कहां अलग हो सकते हैं, क्योंकि जब हम खुद पर ही भरोसा कर लेते हैं, तो हम हार जाते हैं ।

 
इन चार में एक चुना जाएगा उत्तराधिकारी
पार्टी जल्द ही अपने उत्तराधिकारी नेता का चुनाव करने वाली है। इसके लिए पूर्व मंत्री जेम्स क्लेवरली, केमी बेडेनोच, रॉबर्ट जेनरिक और टॉम टुगेन्डहट के नाम सामने आए हैं। इन सभी को आने वाले दिनों में अपने पक्ष में पार्टी के सदस्यों का समर्थन जुटाना होगा। तभी वे सुनक की जगह ले पाएंगे। 

 
ऋषि सुनक ने चारों दावेदारों में से किसी एक का समर्थन करने से परहेज करते हुए कहा कि, जेम्स, केमी, रॉबर्ट और टॉम के रूप में हमारे पास मजबूत नेतृत्व के उम्मीदवारों की एक सूची है।  मैं उन सभी के साथ कैबिनेट की मेज पर बैठा हूं, और मैं आपको बता सकता हूं, वे सभी अच्छे कंजर्वेटिव हैं जो इस देश का अच्छा नेतृत्व करेंगे और कीर स्टार्मर की तुलना में बेहतर प्रधानमंत्री साबित होंगे। 

उन्होंने कहा कि, अगर हम कंजर्वेटिव सत्ता में वापसी करते हैं तो हम एक बार फिर ब्रिटिश लोगों के लिए काम कर सकेंगे। इसके लिए हमारे नए नेता को आपके समर्थन की आवश्यकता होगी। इसलिए  सुनिश्चित करें कि हमारे चार उम्मीदवारों में से एक न केवल हमारी पार्टी का अगला नेता हो, बल्कि हमारा अगला प्रधानमंत्री भी हो। सुनक ने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और उनके लेबर पार्टी के सहयोगियों द्वारा दानदाताओं से महंगे उपहार स्वीकार करने को लेकर तीखा हमला बोला।
 
2 नवंबर को होगा नए नाम का ऐलान
ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के चांसलर और फिर प्रधानमंत्री के रूप में अपनी कुछ उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सुनक ने दावा किया कि उन्होंने इतिहास की कुछ सबसे बड़ी चुनौतियों के बीच ब्रिटेन को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया। कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता की घोषणा 2 नवंबर को की जाएगी और वह हाउस ऑफ कॉमन्स में विपक्ष के नेता के रूप में अपना स्थान ग्रहण करेंगे।
 

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.