NTA Exam Calendar 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही JEE Main, NEET, CUET, UGC NET 2025 की परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर सकता है. एग्जाम कैलेंडर जारी होने के बाद जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस कैलेंडर में JEE Main 2025, NEET UG 2025, CUET UG 2025 और UGC NET 2025 के संभावित कार्यक्रम का विवरण होगा.
पिछली बार परीक्षा कैलेंडर 19 सितंबर को जारी किया गया था. सटीक परीक्षा तिथियों के लिए संबंधित परीक्षाओं की आधिकारिक वेबसाइटों पर डिटेल नोटिफिकेशन के बाद में उपलब्ध होंगी.
JEE Main 2025
JEE Main परीक्षा अगले साल दो चरणों में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIITs), और अन्य तकनीकी संस्थानों में ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है.
NEET UG 2025
NEET UG परीक्षा एक ही सेशन में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा MBBS, BDS जैसे अंडर ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य है.
CUET UG और PG 2025
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए कई दिनों और विभिन्न शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. इसमें केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों के पाठ्यक्रम शामिल होते हैं.
UGC NET 2025
UGC NET परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. यह परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), और PhD प्रवेश के लिए एलिजिबिलिटी निर्धारित करने के उद्देश्य से होती है.
कब जारी होगा NTA परीक्षा कैलेंडर?
NTA जल्द ही एग्जाम शेड्यूल जारी कर सकता है. JEE, NEET, CUET और UGC NET से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in चेक करते रहें. इस परीक्षा कैलेंडर के ज़रिए उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की योजना बनाने में सुविधा होगी. यह सुनिश्चित करेगा कि वे बोर्ड परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं के बीच सही संतुलन बना सकें.
ये भी पढ़ें…
Google में पानी है नौकरी, तो सुंदर पिचाई के इन बातों का रखें ध्यान, एक झटके में मिलेगा जॉब!
CRPF, BSF, CISF में 10वीं पास के लिए नौकरी मौका, बंपर पदों पर हो रही है भर्तियां, 69000 पाएं सैलरी
FIRST PUBLISHED :
October 13, 2024, 18:20 IST