होमन्यूज़इंडियाTMC को झटका देंगे प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत, इस शर्त के साथ कांग्रेस में करना चाहते हैं वापसी
Abhijit Mukherjee News: अभिजीत मुखर्जी ने ABP न्यूज से बातचीत में कहा कि मैं अपनी मर्जी से कांग्रेस छोड़कर गया था, पर अपनी मर्जी से वापस नहीं आ सकता. मैं वापस आना चाहता हूं और इसके लिए समय मांगा है.
By : जैनेंद्र कुमार | Edited By: Shubham Kumar | Updated at : 19 Jun 2024 09:03 AM (IST)
अभिजीत मुखर्जी ( Image Source :PTI )
Abhijit Mukherjee want Comeback in Congress: लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल में भले ही कांग्रेस को निराशा हाथ लगी हो, लेकिन अब यहां से उसके लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी कांग्रेस में घर वापसी करना चाहते हैं. दो बार के सांसद रहे अभिजीत मुखर्जी 2021 में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में चले गए थे. अब उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से मिलने का समय मांगा है.
इससे माना जा रहा है कि वह जल्द कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं. यही नहीं, अभिजीत मुखर्जी ने प्रियंका गांधी को दूसरी इंदिरा गांधी करार दिया और अपनी बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी की किताब की टाइमिंग पर सवाल उठाए जिसमें उन्होंने प्रणब मुखर्जी की डायरी के हवाले से गांधी परिवार पर निशाना साधा था.
‘अपनी मर्जी से छोड़कर गया था, लेकिन वापस नहीं आ सकता’
अभिजीत मुखर्जी ने ABP न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई और बातें बताईं. अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि मैं अपनी मर्जी से कांग्रेस पार्टी छोड़कर गया था, लेकिन अपनी मर्जी से वापस नहीं आ सकता. मैं वापस आना चाहता हूं और इसके लिए पार्टी नेतृत्व से समय मांगा है.
‘चुनाव से पहले आता तो लगता कि टिकट के लिए आ रहा हूं’
अभिजीत मुखर्जी ने आगे कहा कि मैं चाहता था कि बंगाल में कांग्रेस CPM का साथ छोड़े. उस समय TMC से न्यौता आया तो मैं चला गया, लेकिन उनपर कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगे. जब टीएमसी पर करप्शन के आरोप लगे तो मैं निष्क्रिय हो गया. उन्होंने कहा, “पहले से कांग्रेस की याद आ रही थी, लेकिन चुनाव के पहले आता तो लगता कि टिकट के लिए आ रहा हूं.”
प्रियंका दूसरी इंदिरा गांधी, राहुल को भी सराहा
अभिजीत मुखर्जी ने कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे देश में कांग्रेस की वापसी हो रही है. मैं चाहता हूं कि बंगाल में पार्टी अकेले लड़े और आज नहीं तो कल सरकार बना सकती है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की वापसी करवाई है. प्रियंका दूसरी इंदिरा गांधी हैं.
बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी की किताब पर उठाए सवाल
अपनी बहन की किताब को लेकर उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी की डायरी मैंने नहीं देखी और न ही शर्मिष्ठा मुखर्जी की किताब पढ़ी है… लेकिन डायरी पर किताब इतनी जल्दी नहीं छापनी चाहिए थी. बीजेपी में जाने के सवाल पर अभिजीत ने कहा कि अगर भाजपा संपर्क करे तो सोचेंगे, लेकिन मैंने पहले से तय किया हुआ है कि मुझे बीजेपी नहीं जंचेगी. उन्होंने आगे कहा कि इस बार चुनाव में अगर कांग्रेस लेफ्ट को छोड़ कर टीएमसी से गठबंधन करती तो और बेहतर नतीजे रहते.
ये भी पढ़ें
Devesh Chandra Thakur: नहीं करूंगा यादव और मुस्लिमों के काम, कौन हैं ये कहने वाले सांसद?
Published at : 19 Jun 2024 09:03 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
स्पीकर की कुर्सी को लेकर ‘INDIA’ ने बिगाड़ा NDA का खेल! TDP को दे दिया ये बड़ा ऑफर
चिकेन नेक को बॉयपास करने की योजना का बांग्लादेश में जमकर विरोध, बीएनपी नेता ने जताई चिंता
नहीं थम रही ‘मुंज्या’ की कमाई की रफ्तार, 12 दिनों में 60 करोड़ के हुई पार
क्या पिटाई करके बच्चे को सिखा सकते हैं अनुशासन, जानें इससे क्या होता है असर?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शिवाजी सरकारIIMC प्रोफेसर