हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाTirupati Controversy: तिरुपति के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी: BJP बोली- ‘हिंदुओं के साथ विश्वासघात, भगवान माफ नहीं करेंगे’
Tirupati Controversy: तिरुपति के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी: BJP बोली- ‘हिंदुओं के साथ विश्वासघात, भगवान माफ नहीं करेंगे’
Tirupati Temple Row: तिरुमाला वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के लड्डुओं में पशू की चर्बी के आरोपों पर मचे सियासी संग्राम के बीच बीजेपी नेता बंडी संजय कुमार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Vikas Kumar | Updated at : 19 Sep 2024 11:16 PM (IST)
Politics On Tirupati Temple: तिरुमाला वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल के दावों और आरोपों पर सियासी संग्राम बढ़ता जा रहा है. टीडीपी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के नेता बंडी संजय कुमार ने भी इस मुद्दे का जिक्र कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘हिंदुओं के साथ हुए बड़े विश्वासघात के लिए भगवान कभी नहीं माफ करेंगे.’
बंडी संजय कुमार ने X पर लिखा, ‘लड्डुओं में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल करना तिरुमाला वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा करने वाले हिंदुओं की आस्था के साथ गहरा विश्वासघात है. हमने पहले ही चिंता जताई थी कि अन्य समुदायों और नास्तिकों को कर्मचारियों के रूप में और टीटीडी बोर्ड में शामिल किए जाने से भ्रष्टाचार और हिंदुओं की आस्था के प्रति अनादर बढ़ेगा.’
बंडी संजय कुमार ने कर दी ये मांग
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता बंडी संजय कुमार ने जहां पूर्व की राज्य सरकार पर निशाना साधा वहीं जांच की मांग भी कर दी. उन्होंने लिखा, ‘हमारी मांग है कि मौजूदा आंध्र प्रदेश सरकार इस मामले की तत्काल जांच करे ताकि सच सामने आ सके. इस मामले के दोषी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाए. सरकार से आग्रह करते हैं कि तिरुमाला की पवित्रता की रक्षा की जाए.’
आरोपों पर क्या बोले जगनमोहन रेड्डी?
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और YSRCP चीफ जगन मोहन रेड्डी ने तिरुमाला वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के लड्डुओं में पशू की चर्बी के इस्तेमाल के दावों और आरोपों को सिरे से खारिज किया है. YSRCP के वरिष्ठ नेता और टीटीडी के पूर्व अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बयानों को राजनीति से प्रेरित बताया है. वाईवी सुब्बा रेड्डी ने कहा कि ये बयान दुर्भावनापूर्ण हैं और इससे नायडू राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं. सुब्बा रेड्डी ने कहा, ‘राजनीतिक लाभ लेने के लिए चंद्रबाबू नायडू किसी भी हद तक गिर सकते हैं.’
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape: कोलकाता कांड में नया ट्विस्ट, रडार पर आया साल्ट लेक का होटल, CBI ने मंगाई विजिटर बुक
Published at : 19 Sep 2024 11:16 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
तिरुपति के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी: BJP बोली- ‘हिंदुओं के साथ विश्वासघात, भगवान माफ नहीं करेंगे’
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
CM योगी के कार्यक्रम से पहले सपा कार्यकर्ताओं ने कर दिया ये कांड, पुलिस-प्रशासन को दिया चकमा
इजरायल-हिज्बुल्लाह में ‘जंग’ के बीच ‘शांतिदूत’ बने फ्रांस के राष्ट्रपति, लेबनानी नेता और नेतन्याहू को लगाया फोन
‘युध्रा’ की स्क्रीनिंग में पिंक शॉर्ट्स पहन जचीं मालविका, यूं पहुंचे सिद्धांत चतुर्वेदी
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशि शेखर