स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बारबाडोस Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 02 Jul 2024 11:06 AM IST
अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की डेथ ओवरों में गेंदबाजी और उससे पहले विराट कोहली और अक्षर पटेल की शानदार पारियों की मदद से भारत ने शनिवार को बारबाडोस में रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया।
रोहित शर्मा – फोटो : BCCI
विस्तार
टी20 विश्व कप 2024 में भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 17 साल बार खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा भी समाप्त हो गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मेन इन ब्लू की दूसरी आईसीसी टी20 विश्व कप खिताबी जीत पर खुलासा करते हुए कहा कि ट्रॉफी जीत जाने की भावना पूरी तरह से खत्म नहीं है और वह हर पल को पूरी तरह से जीना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि वह जीत चुके हैं और यह अद्भुत पल है।