नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी रोवमैन पॉवेल करेंगे, जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. मेजबान वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम में तूफान बैटर्स की भरमार है. वेस्टइंडीज दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीत चुका है. वेस्टइंडीज को टी20 फॉर्मेट में सबसे खतरनाक टीमों में शुमार किया जाता है. मेजबान होने के नाते अब वह और खतरनाक हो गई है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा शुक्रवार को की. टीम का कप्तान रोवमन पॉवेल और उप कप्तान अल्जारी जोसेफ को बनाया गया है. टीम में शिमरन हेटमायर की वापसी हुई है. हेटमायर 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सनसनी बनकर उभरे शमार जोसेफ को भी इस टीम में जगह दी गई है.
T20 World Cup 2024 के लिए अंपायरों की लिस्ट फाइनल, भारत से 2 नाम शामिल, जवागल श्रीनाथ भी…
नरेन ने ठुकराया खेलने का ऑफर
टीम के हेड कोच डैरेन सैमी ने बताया कि सुनील नरेन को भी इस टीम में शामिल होने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने संन्यास से वापसी से इंकार कर दिया. सुनील नरेन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल ने हाल ही में कहा था कि नरेन संन्यास से लौटकर वेस्टइंडीज के लिए खेलें. तब भी सुनील नरेन ने कहा था कि वे चाहते हैं कि अब युवा खेलें और टीम को जिताएं.
टीम घोषित करने वाला 10वां देश
वेस्टइंडीज की टीम में आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज जैसे ऑलराउंडर हैं, जो उसकी सबसे बड़ी ताकत हैं. वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट घोषित करने वाली 10वीं टीम है. भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका भी अपनी टीम घोषित कर चुके हैं. लेकिन पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसे 10 देशों को अब भी अपनी टीम घोषित करनी है.
वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरन हेटमायर, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकलस पूरन, शाई होप, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड.
Tags: Andre Russell, Sunil narine, T20 World Cup, West indies
FIRST PUBLISHED :
May 3, 2024, 21:06 IST