T20 World Cup Announced: रिंकू सिंह को वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना तो दिग्गज ने लताड़ा, बोले- परफॉर्मेंस को इग्नोर…
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया में बतौर फिनिशर उभरे रिंकू सिंह को बाहर कर क्रिकेटफैंस को चौंका दिया है. बाएं हाथ के बैटर रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है. आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल भी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. रोहित शर्मा उम्मीद के मुताबिक कप्तान बने रहेंगे. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है. पंड्या टीम के उप कप्तान बनाए गए हैं.
इंग्लैंड ने घोषित की T20 वर्ल्ड कप की टीम, KKR के कीपर-बैटर को दिया इनाम, RCB के बैटर को भी मिली जगह
भारतीय टीम के सिलेक्शन पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह को इस टीम में होना चाहिए था. पठान ने ट्वीट कर कहा कि टीम चुने जाते वक्त रिंकू सिंह के पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाना चाहिए था. बता दें कि बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम के साथ-साथ 4 रिजर्व प्लेयर भी चुने हैं. इनमें शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान शामिल हैं.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.
.
Tags: Indian Cricket Team, Rinku Singh, T20 World Cup, Team india
FIRST PUBLISHED :
April 30, 2024, 16:39 IST