Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
Home देश T20 World Cup के लिए काम नहीं आएंगे IPL के रन: रोहित ब्रिगेड नहीं लेगी रिस्क!

T20 World Cup के लिए काम नहीं आएंगे IPL के रन: रोहित ब्रिगेड नहीं लेगी रिस्क!

by
0 comment

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो दिन भीतर भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो सकता है. आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे कई युवा इस टीम में चुने जाने की उम्मीद कर रहे हैं. लेकिन इसकी उम्मीद कम ही है कि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम चुनी जाएगी. वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम चुने जाने की अंतिम तारीख 1 मई है.

आईपीएल 2024 में परफॉर्मेंस की बात करें तो सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप) बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव टॉप-15 में भी नहीं हैं. इसके बावजूद भारतीय टीम में इनका चुना जाना लगभग तय है. इसी लिस्ट में टॉप-10 में आठ भारतीय बैटर हैं, लेकिन इनमें से अधिकतम 3 बैटर ही टीम इंडिया में जगह बना पाएंगे.

IPL 2024 के 5 कप्तान, जिन्हें नहीं मिलेगी T20 World Cup Squad में जगह, पंड्या-गिल, राहुल-पंत-सैमसन…

आईपीएल 2024 के 46वें मैच के बाद तक विराट कोहली एकमात्र बैटर हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 500 रन बनाए हैं. उनके बाद ऋतुराज गायकवाड़ (447) और साई सुदर्शन (418) हैं. लेकिन टीम इंडिया के सेलेक्टर शायद ही इस लिस्ट पर ज्यादा गौर करें. अगर इस लिस्ट के मुताबिक टीम चुनें तो ऋतुराज और साई सुदर्शन वर्ल्ड कप में दिख सकते हैं. लेकिन इसकी संभावना बेहद कम है. संभव है कि ऋतुराज को शुभमन गिल (320) पर वरीयता मिल जाए लेकिन साई सुदर्शन के नाम पर तो चर्चा होनी भी मुश्किल है.

Orange Cap, IPL Orange Cap IPL 2024, T20 World Cup, Rohit Sharma, Virat Kohli, India T20 World Cup Squad, Rishabh Pant, Sanju Samson, Shubman Gill, Ruturaj Gaikwad, Hardik Pandya, IPL, Indian Premier league, Cricket, T20 Cricket, IPL 2024 News, T20 World Cup Squad, T20 World Cup Indian Squad, India T20 World Cup, Indian Cricket Team, Team India,

दूसरी ओर, 249 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव (166) का टीम में चुना जाना लगभग तय है. वजह, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में ऐसे खिलाड़ियों के साथ जाना चाहेंगे, जिन पर उन्हें यकीन है या जिनके साथ वे खेल चुके हैं, बजाय उनके साथ, जो आईपीएल में तो अच्छा खेल रहे हैं लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर उनका प्रदर्शन आना बाकी है.

IPL 2024 में 500 रन बनाने वाले पहले बैटर बने विराट कोहली, रोहित-राहुल, यशस्वी-गिल आसपास भी नहीं

हार्दिक पंड्या जब सर्वश्रेष्ठ लय में होते हैं तो उनसे बेहतरीन ऑलराउंडर में कोई नहीं है. लेकिन आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है. खासकर उनकी बॉलिंग कमजोर दिखी है. भारतीय चयनकर्ताओं के सामने यह मुश्किल है कि अगर ऑलराउंडर पंड्या नहीं तो कौन… हां, अगर पंड्या को बतौर बैटर चुना जाता है तो उन्हें शिवम दुबे और रिंकू सिंह से कड़ी चुनौती मिलेगी.

बैटिंग की तरह बॉलिंग में भी कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ उन खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकते हैं, जो टीम इंडिया के लिए पिछले 6 महीने या सालभर से खेल सकते हैं. इसी कारण बॉलिंग लाइनअप में जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह (11 विकेट) को हर्षल पटेल (14) और टी नटराजन (13) पर वरीयता मिल सकती है. मोहम्मद सिराज 6 विकेट लेने के बावजूद टीम में चुने जाने के दावेदार हैं. जबकि 10 या अधिक विकेट लेने वाले यश ठाकुर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे के नाम पर चर्चा होने की उम्मीद भी नहीं है.

.

Tags: IPL 2024, Rohit sharma, T20 World Cup, Team india

FIRST PUBLISHED :

April 29, 2024, 16:26 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.