नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अंपायरों और मैच रेफरी की लिस्ट जारी हो गई है. आईसीसी ने इसके लिए तीन भारतीयों को चुना है. अंपायर नितिन मेनन और जयरमन मदनगोपाल के साथ आईसीसी मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. टी20 वर्ल्ड कप में जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले दौर के लिए शुक्रवार को 26 मैच अधिकारियों की सूची की घोषणा की. इसमें 20 अंपायर 55 मैच में अंपायरिंग करेंगे, जिनमें रिचर्ड इलिंगवर्थ, कुमार धर्मसेना, क्रिस गाफाने और पॉल राइफल शामिल हैं. मदनगोपाल के अलावा सैम नोगाजस्की, अलाहुद्दीन पालेकर, राशिद रियाज और आसिफ याकूब भी अपना आईसीसी सीनियर पुरुष टूर्नामेंट पदार्पण करेंगे.
IPL 2024 Playoffs: मुंबई इंडियंस अब भी प्लेऑफ खेल सकती है, RCB की उम्मीद भी कायम, जानें पूरा समीकरण
छह रेफरी में भारत के जवागल श्रीनाथ के अलावा रंजन मदुगले, जेफ क्रो और एंड्रयू पायक्रोफ्ट भी शामिल होंगे. आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार आईसीसी महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, ‘हमने अनुभवी मैच अधिकारियों को चुना है. हमें अपनी टीम पर गर्व है. हमें भरोसा है कि हमारे अधिकारी मजबूत प्रदर्शन करेंगे.’
अंपायर: क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गाफाने, माइकल गॉ, एड्रियन होल्डस्टोक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अलाहुद्दीन पालेकर, रिचर्ड केटलबोरो, जयरमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल रिफेल, लैंगटन रूसेरे, शाहिद सैकत, रोडने टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और आसिफ याकूब. मैच रैफरी: जवागल श्रीनाथ, डेविड बून, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रोफ्ट और रिची रिचर्डसन.
Tags: ICC, Javagal Srinath, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED :
May 3, 2024, 19:38 IST