स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 30 Apr 2024 11:35 PM IST
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी है। भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में उतरेगा। पिछले साल रोहित की अगुआई में टीम ने घरेलू मैदान पर खेले गए वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था जहां टीम फाइनल में हार गई थी। रोहित की सेना के सामने अब जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में आईसीसी ट्रॉफी का खिताबी सूखा खत्म करने का मौका रहेगा। भारत ने आखिरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप का खिताब जीता था, जबकि टीम 2007 के बाद से अब तक कभी टी20 विश्व कप नहीं जीत सकी है। आइए जानते हैं सभी 15 खिलाड़ियों का खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कैसा रहा है रिकॉर्ड।
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। रोहित के नाम टी20 में पांच शतक और 29 अर्धशतक हैं। टी20 विश्व कप में रोहित ने 39 मैचों में 34.39 की औसत से 963 रन बनाए हैं। आईपीएल 2024 के प्रदर्शन की बात करें तो रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है और 160.30 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं।
विराट कोहली
कोहली का प्रदर्शन इस वैश्विक टूर्नामेंट में हमेशा ही खास रहा है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टी20 विश्व कप में कोहली ने 27 मैचों में 1141 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.30 का रहा है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है और उन्होंने 10 मैचों में 500 रन बनाए हैं और वह ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहली बार टी20 विश्व कप में शिरकत करेंगे। 22 साल के यशस्वी ने पिछले साल खेल के सबसे प्रारूप में भारत के लिए डेब्यू किया था। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले यशस्वी ने शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन किया, लेकिन मुंबई के खिलाफ 59 गेंदों पर शतक बनाने में सफल रहे थे। यशस्वी पर टी20 विश्व कप में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी।
सूर्यकुमार यादव
टी20 के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल सूर्यकुमार यादव पर ऊपरी क्रम की जिम्मेदारी रहेगी। सूर्यकुमार ने टी20 में चार शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 विश्व कप में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। सूर्यकुमार ने इस टूर्नामेंट में 10 मैचों में 181.29 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं। दो ऑपरेशन के बाद आईपीएल से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले सूर्यकुमार ने पंजाब के खिलाफ 78 रन और 19 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेल अपना दम दिखाया था।