स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 01 Jun 2024 11:58 AM IST
भारतीय टीम ने आईपीएल के तुरंत बाद तीन बार टी20 विश्व कप खेला है और तीनों बार टीम सेमीफाइनल या नॉकआउट स्टेज तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी है। आइए देखते हैं रिकॉर्ड…
टी20 विश्व कप 2024 – फोटो : BCCI/Amar Ujala
विस्तार
टी20 विश्व कप 2024 को शुरू होने में अब बस कुछ घंटे का समय बाकी है। यह टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण है और सभी टीमें इसके लिए तैयार हैं। यह सबसे बड़ा टी20 विश्व कप होगा, क्योंकि इसमें 20 टीमें हिस्सा ले रही है। भारत को ग्रुप-ए में आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ रखा गया है। टीम इंडिया पर सभी की नजरें हैं क्योंकि रोहित शर्मा की अगुआई में यह टीम 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरेगी। हालांकि, भारतीय टीम के लिए यह सफर आसान नहीं रहने वाला है। सबसे बड़ी बात यह है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में आईपीएल के ठीक बाद उतरी है और पहले जब भी ऐसा हुआ है, तब-तब भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। आइए जानते हैं…