हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वSyria Crisis: सीरिया में सभी भारतीय सुरक्षित, दूतावास कर रहा काम! MEA ने जारी की एडवाइजरी
Syria Crisis: सीरिया में सभी भारतीय सुरक्षित, दूतावास कर रहा काम! MEA ने जारी की एडवाइजरी
Syria Crisis: सीरिया में जारी हिंसा के मद्देनजर भारत ने अपने नागरिकों को वहां की यात्रा से बचने की सलाह दी है और सीरिया में रह रहे नागरिकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Gautam Singh | Updated at : 08 Dec 2024 11:07 PM (IST)
सीरिया में जारी संघर्ष के बीच बड़ा अपडेट
Syria Crisis: सीरिया की वर्तमान तनावपूर्ण स्थिति के बीच भारतीय दूतावास का संचालन राजधानी दमिश्क में सामान्य रूप से जारी है. दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है. भारतीय दूतावास ने सीरिया में मौजूद भारतीय समुदाय के सदस्यों से लगातार संपर्क बनाए रखा है. इसके अलावा दूतावास सीरिया के मौजूदा हालात के मद्देनजर नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है. जरूरत पड़ने पर दूतावास भारतीय नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक,सीरिया में अगर भारतीय नागरिकों की स्थिति की बात करें तो अब तक, सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित बताए गए हैं. दूतावास ने सभी नागरिकों से स्थानीय नियमों और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. भारत ने सीरिया में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए बातचीत और कूटनीति को प्राथमिकता देने का समर्थन किया है.
— ANI Digital (@ani_digital) December 8, 2024
नागरिकों को यात्रा से बचने की सलाह
सीरिया में जारी हिंसा के मद्देनजर भारत ने अपने नागरिकों को वहां की यात्रा से बचने की सलाह दी है और सीरियां में रह रहे नागरिकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया. विदेश मंत्रालय ने एक परामर्श में हिंसा प्रभावित देश में रह रहे भारतीयों से कहा कि अगर संभव हो तो वे जल्द-से-जल्द मौजूद फ्लाइट पकड़ कर वापस आ जाएं.
भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
इस्लामी विद्रोहियों ने बृहस्पतिवार को देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकांश हिस्से पर कब्जा करने के बाद मध्य सीरिया के शहर होम्स पर लगभग कब्जा कर लिया. हजारों लोगों ने होम्स को छोड़ दिया है. एक परामर्श में विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को भी कहा है. एडवाइजरी में कहा गया है कि सीरिया में रहने वाले भारतीय दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहें.
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘सीरिया में मौजूदा हालातों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है.’’ इसने कहा, ‘‘सीरिया में रह रहे भारतीयों से अनुरोध है कि वे जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर और आधिकारिक ईमेल आईडी के माध्यम से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.’’
ये भी पढ़ें: NATO से किनारा, अवैध प्रवासियों को बाहर का रास्ता! राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप लेंगे कई बड़े फैसले
Published at : 08 Dec 2024 10:44 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
सीरिया में सभी भारतीय सुरक्षित, दूतावास कर रहा काम! MEA ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट देगी ओवैसी की AIMIM, इन सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी
‘पुष्पा 2’ बनी सबसे तेज 600 करोड़ कमाने वाली फिल्म, ‘बाहुबली’-‘जवान’ को पछाड़ा
भारतीय क्रिकेट के लिए ‘डार्क डे’ साबित हुआ 8 दिसंबर, एक ही दिन में गंवाए तीन मैच
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक