हिंदी न्यूज़बिजनेसSwiggy IPO: स्विगी का आईपीओ 8000 करोड़ रुपये का, जल्द होने वाला है बड़ा ऐलान, जोमाटो को देगी टक्कर
Swiggy IPO: स्विगी का आईपीओ 8000 करोड़ रुपये का, जल्द होने वाला है बड़ा ऐलान, जोमाटो को देगी टक्कर
Swiggy: इस साल आईपीओ मार्केट पर बड़े-बड़े इश्यू आए हैं. स्विगी को भी आईपीओ लाने के लिए यह समय सबसे अच्छा लग रहा है. इसके बाद हुंडई और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भी आईपीओ से जुड़े ऐलान कर सकती हैं.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: Kuldeep Tripathi | Updated at : 15 Sep 2024 09:02 PM (IST)
Swiggy: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) आने वाले हफ्ते में अपने आईपीओ को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है. स्विगी अपने आईपीओ से जुड़े दस्तावेज सेबी के पास 2 से 3 दिन में जमा कर सकती है. स्विगी आईपीओ (Swiggy IPO) का साइज एक अरब डॉलर (8300 करोड़ रुपये) हो सकता है. आईपीओ मार्केट में निवेशकों सकारात्मक रुख को देखते हुए स्विगी अब और देरी करने के मूड में नहीं है. कंपनी अपनी प्रतिद्वंदी जोमाटो (Zomato) को कड़ी टक्कर देने के लिए जल्द से जल्द लिस्टिंग के मूड में है. जोमाटो के शेयर पिछले कुछ समय में जबरदस्त तरीके से उछले हैं.
1 अरब डॉलर हो सकता है आईपीओ का साइज
बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी अगले हफ्ते किसी भी दिन आईपीओ से जुड़े ऐलान कर सकती है. उसे उम्मीद है कि सेबी (SEBI) से मंजूरी जल्द मिल जाएगी. मंजूरी मिलते ही कंपनी आईपीओ की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर देगी. इस बारे में कंपनी लगभग पूरी तैयारी कर चुकी है. यह इस साल के सबसे बड़े आईपीओ में गिना जाएगा. अभी तक ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का आईपीओ सबसे बड़ा माना जा रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आईपीओ का साइज लगभग 1 अरब डॉलर होगा. हालांकि, इसमें बदलाव हो सकता है. कंपनी को स्टॉक मार्केट का रुख पॉजिटिव लग रहा है. हाल ही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को मिले समर्थन से भी स्विगी उत्साहित है.
जोमाटो ने पब्लिक लिस्टिंग में मार ली है बाजी
स्विगी की स्थापना साल 2014 में हुई थी. इसने लगभग 1.5 लाख रेस्टोरेंट से पार्टनरशिप की हुई है, जिनकी मदद से कंपनी देशभर में फूड डिलीवरी करती है. इसका मुख्य कम्पटीशन जोमाटो से है, जो कि पब्लिक लिस्टिंग में पहले ही बाजी मार चुकी है. स्विगी ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म इंस्टामार्ट (Instamart) का अधिग्रहण कुछ समय पहले किया था. इसके बाद से उसे अमेजन इंडिया (Amazon India) और टाटा ग्रुप (Tata Group) की बिगबास्केट (BigBasket) से भी चुनौती मिल रही है.
हुंडई और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भी लाने जा रहीं आईपीओ
सॉफ्टबैंक ग्रुप (SoftBank Group) द्वारा समर्थित कंपनी स्विगी को आईपीओ लाने के लिए यह सबसे उचित समय लग रहा है. ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार, देश की आर्थिक तरक्की और ग्लोबल इनवेस्टर्स के सपोर्ट के चलते इस साल अब तक आईपीओ लिस्टिंग से कंपनियों ने करीब 7.8 अरब डॉलर जुटाए हैं. आने वाले महीनों में हुंडई मोटर कंपनी (Hyundai Motor IPO) भारत का सबसे बड़ा आईपीओ ला सकती है. इसके अलावा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics IPO) ने अपने भारतीय कारोबार की संभावित लिस्टिंग के लिए बैंकों को चुन लिया है. कंपनी का आईपीओ 1.5 अरब डॉलर का हो सकता है.
ये भी पढ़ें
Published at : 15 Sep 2024 09:02 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
राहुल गांधी पर बिट्टू के बयान पर भड़की कांग्रेस, बोली- शास्त्रों में तुम जैसों को आस्तीन का सांप…
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर विपक्ष के निशाने पर डीके शाही, अब पत्नी ऋतु ने तोड़ी चुप्पी
सलमान खान ने सीएम एकनाथ शिंदे के घर की गणेश पूजा, ये सितारे भी आए नजर
इस सब्जी में छिपा है सेहत का खजाना, स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी लाजवाब
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
आनंद कुमार