होमन्यूज़इंडियाSwati Maliwal Case: ‘एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है’, स्वाति मालीवाल का बड़ा हमला
Swati Maliwal Case: ‘एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है’, स्वाति मालीवाल का बड़ा हमला
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, पार्टी में कल के आए नेताओं ने 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को भाजपा का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने सब सच कबूल लिया था और आज यू-टर्न ले लिया.
By : पीटीआई- भाषा | Updated at : 18 May 2024 08:37 AM (IST)
स्वाति मालीवाल ( Image Source :PTI )
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर लगे मारपीट के आरोपों को पार्टी द्वारा निराधार बताकर खारिज किये जाने पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए कहा कि एक ‘गुंडे के दबाव’ में झुकी ‘आप’ अब उनके चरित्र पर सवाल उठा रही है.
मालीवाल ने कहा कि पार्टी ने कुमार द्वारा उनके साथ ‘मारपीट’ किये जाने को स्वीकार कर लिया था लेकिन दो दिन बाद ‘यूटर्न’ ले लिया. ‘आप’ नेता आतिशी के संवाददाताओं को संबोधित करने के बाद मालीवाल ने यह टिप्पणी की.
आतिशी ने कहा था कि केजरीवाल को फंसाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मारपीट के मामले की साजिश रची है. उन्होंने कहा कि इस ‘साजिश’ का चेहरा मालीवाल हैं और कुमार पर उनके द्वारा लगाये गये आरोप ‘निराधार’ हैं.
मालीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”पार्टी में कल के आए नेताओं ने 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को भाजपा का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने सब सच कबूल लिया था और आज यू-टर्न ले लिया.” ‘आप’ नेता और सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को कहा था कि मालीवाल के साथ हुई घटना घोर निंदनीय है. उन्होंने दावा किया था कि कुमार ने मालीवाल के साथ ‘दुर्व्यवहार’ किया है.
मालीवाल ने कुमार का नाम लिये बिना कहा, ”ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है कि मैं गिरफ्तार हुआ तो सारे राज खोलूंगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है.”
उन्होंने कहा, ”आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी. जमकर चरित्र हनन करो, वक्त आने पर सब सच सामने आएगा!”
इसके बाद मालीवाल ने एक अन्य पोस्ट में आरोप लगाया, ‘‘मुझे सूचना मिली है कि अब ये लोग घर (मुख्यमंत्री आवास) के सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ करा रहे हैं.’’ दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. आतिशी ने कहा कि कुमार ने भी मालीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
Published at : 18 May 2024 08:37 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली में आज चुनावी शंखनाद करेंगे PM मोदी और राहुल, 4 लेयर सिक्योरिटी, चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी
क्या कोई राजनीतिक पार्टी अपने सांसद की संसद सदस्यता खत्म करा सकती है?
स्वाति मालीवाल ने बदल दी ट्विटर प्रोफाइल, अरविंद केजरीवाल का फोटो हटाकर जानें अब क्या लगाया
‘नियमित जमानत के लिए निचली कोर्ट जाएं’, SC ने केजरीवाल की याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राहुल महाजनवरिष्ठ पत्रकार