हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटSushila Meena: सचिन तेंदुलकर की एक पोस्ट ने सुशीला मीणा को बना दिया स्टार, जानें किसने गिफ्ट किए जूते
Sushila Meena: सचिन तेंदुलकर की एक पोस्ट ने सुशीला मीणा को बना दिया स्टार, जानें किसने गिफ्ट किए जूते
Sushila Meena Viral Cricketer: राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी चर्चा में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते हुए सचिन तेंदुलकर ने उनका वीडियो शेयर किया था.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 22 Dec 2024 08:02 PM (IST)
सुशील मीणा, क्रिकेटर
Source : X
Sushila Meena Viral Cricketer: सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो शेयर किया था. सुशीला मीणा नाम की यह नन्ही क्रिकेटर सोशल मीडिया पर छा गई है. वह रातों-रात स्टार बन गई है. सुशीला की बॉलिंग ने सचिन को प्रभावित किया. अब सुशीला की मदद के लिए एक समाज सेविका आगे आई हैं. सुशीला को जूते गिफ्ट में मिले है. इसके साथ ही आर्थिक मदद भी मिली है.
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमार ने हाल ही में सुशीला मीणा से फोन पर बातचीत की थी. उन्होंने सुशीला को शुभकामनाएं दीं. सुशीला का बॉलिंग वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. सचिन ने उनका वीडियो शेयर करते हुए जहीर खान को भी टैग किया था. अब सुशीला की मदद के लिए एक समाज सेविका आगे आई हैं. इंस्टाग्राम पर जया मीणा के नाम से एक अकाउंट है. इस पर सुशीला का वीडियो शेयर किया गया है. पोस्ट के मुताबिक सुशीला को जूते गिफ्ट में मिले हैं. इसके साथ ही 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी की गई है.
क्या सुशीला को टीम इंडिया में मिल सकती है एंट्री –
सुशीला उम्र में काफी छोटी हैं और उनका परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. अगर 13 साल की सुशीला को सही तरीके से ट्रेंड किया जाए तो वे आने वाले समय में भारतीय टीम का भी हिस्सा बन सकती हैं. सुशीला भारत की अंडर 19 वीमेंस टीम में जगह बना सकती हैं. लेकिन इससे पहले राजस्थान क्रिकेट बोर्ड को सुशीला की सहायता करनी पड़ेगी.
कम उम्र में तहलका मचा चुका है ये खिलाड़ी –
भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी हाल ही में चर्चा में आए थे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था. वैभव को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अच्छी रकम मिली. वैभव भी अभी करीब 13 साल के ही हैं. वे भारत की अंडर 19 टीम के लिए खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें : IND W vs WI W 1st ODI: वीमेंस क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, तूफानी पारी से तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
Published at : 22 Dec 2024 08:02 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
जया बच्चन ने चोटिल BJP सांसदों को बताया ‘ड्रामेबाज’! शहजाद पूनावाला बोले- ‘राहुल गांधी जैसे अपराधियों…’
हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! राघव चड्ढा ने उठाया था एयरपोर्ट पर महंगे खान-पान का मुद्दा, अब हुआ ये फैसला
दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंचीं एपी ढिल्लों की एक्स गर्लफ्रेंड, वीडियो वायरल
सचिन की एक पोस्ट ने सुशीला मीणा को बना दिया स्टार, जानें किसने गिफ्ट किए जूते
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक